For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का आरोप, FIR दर्ज... वायरल हुआ झगड़े का वीडियो

11:35 PM Jul 17, 2025 IST | Priya
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का आरोप  fir दर्ज    वायरल हुआ झगड़े का वीडियो

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार मामला बेहद गंभीर है, जहां हसीन पर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हसीन जहां एक महिला से झगड़ती हुई नजर आ रही हैं।

जमीन विवाद बना विवाद की जड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद जमीन के मालिकाना हक को लेकर हुआ। हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां पर आरोप है कि वे पड़ोसियों की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। जब स्थानीय निवासी दालिया खातून ने इसका विरोध किया, तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी झगड़े के बाद दालिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
दर्ज FIR में हसीन जहां और उनकी बेटी पर धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वायरल वीडियो में दिखी हाथापाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हसीन जहां काली टी-शर्ट पहने हुए एक महिला के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही हैं। दोनों पक्षों के बीच बांग्ला भाषा में तीखी बहस होती है। झगड़े के बाद हसीन जहां खुद मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करती हुई भी नजर आती हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है।

विवादों से पुराना नाता
गौरतलब है कि हसीन जहां पहले भी कई बार अपने बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। मोहम्मद शमी के साथ उनका वैवाहिक विवाद भी काफी समय तक चर्चा में रहा था।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×