ऋषभ पंत ने इस बॉलर की गेंद पर जड़ा धमाकेदार छक्का,देख कप्तान कोहली ने बजाई ताली
बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीए का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का खिताब दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 59 रन से जीत कर अपने नाम किया है।
06:52 PM Oct 06, 2020 IST | Desk Team
बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीए का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का खिताब दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 59 रन से जीत कर अपने नाम किया है। वैसे दिल्ली ने सिर्फ बल्लेबाजी की कमाल की नहीं बल्कि बेहद शानदार गेंदबाजी भी की थी,जिसके चलते उनके नाम उन्हें जीत हासिल हुई। दिल्ली कैपिटल्स अपनी इसी जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुच गया है। वहीं मैच के हीरो अक्षर पटेल रहे,उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट गिराए।
मैच में कुछ ऐसा नजारा देखने को भी मिला जिसने सभी को शॉक्ड् करके रख दिया। दरअसल आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद शिराज ने ऋषभ पंत को सिर पर गेंद डाली,जिस पर उन्होंने जोर का छक्का जड़ दिया। ऐसे में विराट कोहली ताली बजाते हुए दिखाई दिए। वैसे अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
18 ओवर में दिल्ली 171 रन बना चुका था। वहीं क्रीज पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। विकेट चटकाने के बाद कोहली ने मोहम्मद शिराज को गेंद दे दी थी। ग्राउंड पर शाम के वक्त ओस के कारण गेंद ज्यादा फिसलती है। ऐसे में शिराज ने बॉल डाली तो वो सीधे पंत के सिर पर आई। तो बस ऋषभ ने नीचे बैठकर पीछे की ओर शानदार शॉट खेल दिया,जो सीधा छक्का गया। वहीं ये देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।
परंतु विराट कोहली इस बात से वाकिफ थे कि बॉल गीली होने की वजह से यह सब हुआ। उन्होंने शिराज को देखकर क्लेप किया साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया।
आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। टीम के कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए।
Advertisement