Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को समन, HC ने दो हफ्ते में मांगा जवाब
दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले जैन की नियमित जमानत की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है।
02:54 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले जैन की नियमित जमानत की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने ईडी से दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बता दें कि सत्येंद्र जैन ने हाल में निचली अदालत की ओर से जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से जांच चल रही है।
Advertisement
जमानत याचिका दायर करते वक्त अदालत से कहा……
सत्येंद्र जैन के मुताबिक, उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है। उन्होंने जमानत याचिका दायर करते वक्त अदालत से कहा था कि वह ऐसी स्थिति में नहीं है कि गवाहों को प्रभावित कर सकें और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकें। प्रवर्तन निदेशालय ने 30 सितंबर 2017 को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करते समय सत्येंद्र जैन ने कहा था कि उन्हें राहत दिए जाने में कोई जोखिम नहीं है।
आप सरकार को लगातार घेर रही है BJP
Advertisement
हाल में सत्येंद्र जैन के जेल में कथित मसाज लेते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। जैन के कथित मसाज वाले वीडियो को लेकर बीजेपी सीएम केजरीवाल और दिल्ली की ‘आप’ सरकार को लगातार घेर रही है। वायरल वीडियो लेकर सीएम केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी (बीजेपी) और हमारी राजनीति में यही अंतर है।उन्होंने कहा था कि बीजेपी वीडियो बनाती है और झूठे आरोप लगाती है, अगर 15 साल उसने काम किया होता तो आज वीडियो से काम नहीं लेती।
Advertisement