जब बंदर ने यूपी पुलिस कोतवाल के सिर पर बैठकर किया ताण्डव,वीडियो हुआ वायरल
वैसे तो पुलिसवालों को देखकर अच्छे-अच्छो की हवा टाइट हो जाती है,लेकिन हाल ही में एक बंदर ने पुलिस वाले की जान आफत में डाल दी है।
08:19 AM Oct 09, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
वैसे तो पुलिसवालों को देखकर अच्छे-अच्छो की हवा टाइट हो जाती है,लेकिन हाल ही में एक बंदर ने पुलिस कोतवाल की जान आफत में डाल दी है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभी जिले का बताया जा रहा है,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
पहले देखिए वीडियो…
पीलीभीत के इन इन्स्पेक्टर साहब का अनुभव ये बताता है कि यदि आप काम करने में व्यवधान नहीं चाहते हैं तो रीठा, शिकाकाई या अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें ! #Shampoo #Hair #Police #monkeylove #Monkey pic.twitter.com/7sPQtuS2A6
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 8, 2019
वायरल हो रहे इस वीडिया में आप देख सकते हैं कि बंदर कोतवाली में बैठे प्रभारी के कंधे पर बैठकर उनकी सिर की जुएं बीनने में मगन हुआ पड़ा है। इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर मौजूद दूसरे पुलिस कोतवाल ने बना लिया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल सुसदर कोतवाली के प्रभारी निरिक्षिक श्रीकांत द्विवेदी मंगलवार दोपहर में शिकायत सुन रहे थे तभी वहां एक बन्दर आकर पुलिस अधिकारी के कंधे पर बैठकर आराम से जुएं निकालता रहा। अधिकारी बंदर से कहते रहे कि उतर जाओ पर बंदर नहीं उतरा इसके बाद सुसदर चुप चाप बंदर से जुएं निकालवाते रहें क्योंकि बंदर को जुएं निकलते वक्त डिसट्रब करें तो ये उन्हें कताई पसंद नहीं।
20 मिनट के बाद बंदर अपने आप पुलिस अधिकारी के सिर से नीचे उतरकर परिसर में लगे हुए पेड़ पर चढ गया। बंदर जब पुलिस कोतवाल के सिर से नीचा उतरा तब जाकर वहां मौजूद स्टाफ की जान में जान आई। पुलिस थाने में इस तरह की यह पहली घटना बताई जा रही है।

Join Channel