Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pakistan के पंजाब में मानसून का कहर जारी, अब तक 166 मौतें

09:46 PM Aug 10, 2025 IST | Amit Kumar
Pakistan

Pakistan के पंजाब प्रांत में मानसून की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब तक 166 लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को सियालकोट और झेलम में दो और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ गई। लाहौर सहित कई शहरों में भारी बारिश से जलभराव हो गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किन शहरों में कितनी बारिश?

Pakistan मौसम विभाग (PMD) के अनुसार, सियालकोट में सबसे अधिक 78 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद लाहौर में 43.4 मिमी, गुजरांवाला में 36.8 मिमी और चकवाल में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अन्य शहरों में बारिश का हाल कुछ इस प्रकार रहा:

Pakistan: आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में पंजाब के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पोटोहर क्षेत्र, इस्लामाबाद, ऊपरी खैबर पख्तूनख्वा, कश्मीर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। वहीं, गर्मी और उमस से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।

Advertisement

अब तक कितना नुकसान?

8 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक:

लाहौर में भारी बारिश और बिजली गुल

शनिवार दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे के बीच लाहौर में जोरदार बारिश हुई। वाटर एंड सैनिटेशन एजेंसी (WASA) के अनुसार, पानी वाला तालाब (86 मिमी), फर्रुखाबाद (85 मिमी), लक्ष्मी चौक (83 मिमी) और निश्तार टाउन (81 मिमी) सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कई इलाकों में जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ और 120 से ज्यादा फीडर ट्रिप होने से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

बाढ़ की चेतावनी और सुरक्षा उपाय

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने जानकारी दी है कि:

प्रशासन की अपील

PDMA के महानिदेशक ने लोगों से नदियों, नहरों और अन्य जल स्रोतों के पास न जाने की अपील की है। तैराकी और नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है और आपातकालीन सेवाएं तैनात कर दी गई हैं।

Trump और Putin की बैठक से पहले Ukraine ने दिखाए तेवर, तेज किए हवाई हमले!

अमेरिका के अलास्का में 15 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin आमने-सामने होंगे। इस बैठक को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पिछले तीन वर्षों से चल रहे Ukraine-रूस युद्ध को खत्म करने की राह बन सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक की घोषणा के बाद Ukraine के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी भी शांति वार्ता में Ukraine को शामिल नहीं किया गया, तो वह वार्ता असफल होगी। जेलेंस्की का मानना है कि युद्ध और शांति का सबसे बड़ा पक्ष यूक्रेन है, इसलिए उसे बाहर रखना सही नहीं होगा।

Ukraine के हमले तेज, सारातोव में बड़ी कार्रवाई

बैठक की खबरों के बीच यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह हमला एक औद्योगिक क्षेत्र पर हुआ, जो यूक्रेन की सीमा से कई सौ किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि Ukraine ने लंबी दूरी के ड्रोन से यह हमला किया, जिससे एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई। यह जानकारी न्यूजवीक की रिपोर्ट के आधार पर दी गई है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article