टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हुडा सेक्टरों में सफाई के लिए और कर्मचारी लगाए जाएंगेे

NULL

02:34 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

कैथल: जिला उपायुक्त श्रीमती सुनीता वर्मा ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सभी सैक्टरों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। जिन सैक्टरों में सफाई कर्मचारियों की कमी है, वहां और अधिक सफाई कर्मचारी लगाकर सैक्टरों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। वर्मा आज दोपहर बाद हुडा के 19 व 20 सैक्टरों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने सैक्टर 19 की मार्किट तथा ग्रीन बैल्ट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नगर परिषद के अधिकारियों को इन सैक्टरों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने सैक्टर 19 में सड़कों पर खड़े पानी की समुचित निकासी करने के भी आदेश दिए।

उपायुक्त ने नागरिकों से कहा कि सड़कों की मुरम्मत के लिए हरपथ तथा सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छ एप का उपयोग करें। तत्पश्चात उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पुराना अस्पताल, विश्वकर्मा चौक तथा जाट कालेज मैदान के सामने बनाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शौचालयों में पानी की सप्लाई व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उपायुक्त ने श्मशान घाट के नजदीक पुराना अस्पताल रोड पर सड़क के दोनों तरफ पड़ी गंदगी को हटाने के आदेश दिए तथा श्मशान घाट के निकट लगाई गई र्इंटर लोकिंग टाईलों की रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कहा कि पुराने अस्पताल के सामने सड़क पर पड़े कट को ठीक किया जाए तथा इन शौचालयों के सामने पड़े मलबे को तुरंत उठवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई व पानी की आपुर्ति के लिए यह कार्य ठेके पर दिया जाएगा। ठेके पर देने से इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उपायुक्त के साथ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विक्रम सिंह, सचिव कुलदीप मलिक, एमई प्रदीप तथा हुडा के एसडीओ राजेंद्र रोहिला व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article