बिहार दिवस समारोह के दौरान पटना में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा स्कूली बच्चे बीमार, नीतिश इस समारोह में थे शामिल
बिहार की राजधानी पटना में 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए इसका मुख्य कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा हैं।
05:33 PM Mar 24, 2022 IST | Desk Team
बिहार की राजधानी पटना में 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए इसका मुख्य कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा हैं। बिहार दिवस समारोह के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद बेचैनी की शिकायत करने पर 100 से अधिक स्कूली छात्रों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Advertisement
बिहार दिवस समारोह कार्यक्रम
बिहार दिवस समारोह मंगलवार (22 मार्च) को आयोजित किया गया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
पटना के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन का मामले
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में राज्य भर से स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया गया था।पटना के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।महामारी के कारण तीन साल बाद बिहार दिवस मनाया गया था।
Advertisement