Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा बार 25 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

02:30 AM Dec 20, 2024 IST | Nishant Poonia

Advertisement

R Ashwin (7 times)

अश्विन ने अपनी घातक गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में कई सीरीज़ को यादगार बनाया।

Shane Warne (6 times)

वॉर्न ने अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

Muttiah Muralitharan (6 times)

मुरलीधरन का जादुई ऑफ स्पिन हर बल्लेबाज के लिए चुनौती था।

Clarrie Grimmett (5 times)

ग्रिमेट ने अपने समय में अपनी लेग ब्रेक से इतिहास रचा।

Joel Garner (5 times)

गार्नर की बाउंस और गति ने बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डाला।

Malcolm Marshall (5 times)

मार्शल की स्विंग और पेस का कोई जवाब नहीं था।

Curtly Ambrose (5 times)

एम्ब्रोज़ की सटीक लाइन और लेंथ ने उन्हें विकेट मशीन बना दिया।

Courtney Walsh (5 times)

वॉल्श ने अपनी विविधता और अनुभव से बल्लेबाजों को मात दी।

Dennis Lillee (4 times)

लिली की आक्रामकता और पेस ने उन्हें दिग्गज बनाया।

Advertisement
Next Article