2018 से SENA देशों में टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स
SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में छक्के मारना आसान नहीं होता।
लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तकनीक से गेंदबाजों को चौंका दिया।
ऋषभ पंत ने यहां भी साबित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के राजा हैं।
Rishabh Pant – 31
पंत ने अपने आक्रामक अंदाज से SENA टेस्ट में छक्कों की नई परिभाषा गढ़ी।
Rohit Sharma – 10
भारत के हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी ताकतवर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
Jasprit Bumrah – 9
बुमराह ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी छक्के जड़कर सबको चौंकाया।
Ajinkya Rahane – 9
रहाणे ने अपनी शांत बल्लेबाजी के बीच छक्के लगाकर गेम का मोमेंटम बदला।
KL Rahul – 9
राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्लास के साथ बड़े शॉट्स भी दिखाए।
Shardul Thakur – 9
‘लॉर्ड’ ठाकुर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से SENA टेस्ट में अहम योगदान दिया।