टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इन तीन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा Double Centuries का विश्व रिकॉर्ड !

तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम सबसे टेस्ट मैचों में ज्यादा Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है।डॉन ब्रैडमैन,ब्रायन लारा,कुमार संगकारा इस लिस्ट में शामिल है।

07:43 PM Jun 24, 2018 IST | Desk Team

तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम सबसे टेस्ट मैचों में ज्यादा Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है।डॉन ब्रैडमैन,ब्रायन लारा,कुमार संगकारा इस लिस्ट में शामिल है।

टी-20 क्रिकेट के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का रूप रंग ही बदल गया। खेल में जो आक्रमकता अब देखे को मिलती है वो आज से 10 साल पहले के खेल में कम ही दिखाई देती थी। आजकल टीमें बड़े बड़े स्कोर बनाती है और खिलाडियों के निजी स्कोर भी इस बात का सबूत है की खेल कितना बदल गया है। पहले टेस्ट मैचों में दोहरे शतक देखने को मिलते थे पर अब एकदिवसीय मैचों में भी ये आंकड़ा बल्लेबाज छूने लगे है। आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे है जिनके नाम सबसे टेस्ट मैचों में ज्यादा दोहरे शतक Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है।

Advertisement

टेस्ट में सर्वाधिक दोहरा शतक – Most Test Double Centuries

ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज का ये दिग्गज बल्लेबाज जब विकेट पर रुक जाता था तो इसे आउट करने की उम्मीद सामने वाली टीम छोड़ देती थी। दो बार 400 रन का निजी स्कोर पार करने वाले ब्रायन लारा लम्बी परियां खेलने के लिए मशहूर रहे है। आज तक कोई भी बल्लेबाज 400 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया।

ब्रायन लारा दोहरा शतकों के मामलें में टॉप 3 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है और उन्होंने 131 मैचों में 9 बार दोहरा शतक Double Centuries बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये जब तक क्रिकेट खेले दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में इनकी गिनती हुई और आज भी क्रिकेट में इनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

कुमार संगकारा 

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुमार संगकारा भी लम्बी परियां खेलने के उस्ताद माने जाते है। इन्होने 134 टेस्ट मैचों में करीब 11 बार दोहरा शतक Double Centuries बनाने का कारनामा अपने नाम किया है।

अपने लम्बे करियर में इनका प्रदर्शन हमेशा ही श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण रहा और इन्होने अपने खेल से श्रीलंका के लिए सम्मान बढ़ाया।दूसरे सर्वाधिक दोहरा शतक Double Centuries लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम इस लिस्ट पर दूसरे स्थान पर दर्ज है।

डॉन ब्रैडमैन

सर डॉन ब्रैडमैन का नाम क्रिकेट इतिहास में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है और ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक Double Centuries लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने मात्र 52 मैचों में 12 बार दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

साथ ही इनके नाम टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड भी है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए छू पाना अब तक तो नामुमकिन रहा है। इन्होंने 99.94 कि औसत से टेस्ट क्रिकेट Double Centuries में रन बनाए थे। साथ ही इनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन रहा था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article