मां-बेटी का प्यार देख लोगों की आंखें हुई नम, आपको भी इमोशनल कर देगा वीडियो
पैरेंट्स और बच्चों के बीच का रिश्ता काफी खूबसूरत होता हैं। माता-पिता अपनी ख्वाहिश को छोड़ अपने बच्चों के प्रत्येक सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं। फिर बच्चों का भी यही फर्ज बनता है कि वह भी अपने पैरेंट्स से उतना ही प्यार और उनकी केयर करें जितना उन्होंने किया है। अब ऐसा ही मां और बेटी से बीच का प्यार भरा और भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की आंखें भी नम हो गई है।
मां-बेटी का इमोशनल वीडियो
कैंसर बीमारी के जो शिकार होते है उनके बाल काफी तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में लोग खुद से ही बालों को पूरी तरह से कटा लेते हैं। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्लर में अपने बाल कटवाने आई महिला की बेटी कुछ ऐसा करती है कि लोग इसे देख इमोशनल हो जाते हैं।
बेटी ने काटे खुद के बाल
दरअसल, कैंसर से जूझ रही एक मां अपने बाल कटाने पार्लर में गई थी और चेयर पर बैठी हुई थी। इस दौरान उसकी बेटी भी उसके साथ ही थी। इसी बीच वह शेविंग मशीन लिए मां के पीछे आकर खड़ी हो गई और मां के बजाय अपने ही बाल काट लिए। इसके बाद मां-बेटी एक दूसरे के गले लगकर खूब रोने लगीं।
ये वीडियो @PicturesFoIder नामक अकाउंट ने शेयर की है।
लोगों ने की बेटी की तारीफ
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर ) पर @PicturesFoIder नामक अकाउंट ने शेयर किया गया है। सिर्फ एक मिनट के इस वीडियो को अब तक मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, 'कितनी अच्छी बेटी है, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।’ वहीं, अन्य ने लिखा, 'दिन के अंत में, परिवार और दयालुता ही हर चीज़ से अधिक मायने रखेगी'। जबकि एक ने लिखा- 'ये वीडियो देख मुझे रोना आ रहा है'। वहीं, कई लोगों ने ऐसी कई वीडियो पोस्ट के साथ शेयर की जहां कैंसर मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अन्य लोगों ने भी अपने बाल काटे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।