टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सांसद अश्विनी चोपड़ा ने निजी कोटे से की 2 खिलाड़ियों की आर्थिक मदद

NULL

08:53 AM Feb 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

करनाल : देश के सैकड़ों गांव और शहरों में ऐसी ढेरों खेल प्रतिभाएं छिपी हैं जो आर्थिक मदद के अभाव में सबके सम्मुख नहीं आ पातीं लेकिन कहते हैं न कि रास्ता बनाने वाला ईश्वर ही है जो सबके लिए सोचता है। कुछ ऐसी ही दो प्रतिभाओं की आर्थिक सहायता की करनाल से सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने, जब उन्हें यह जानकारी मिली कि इंद्री गांव के हैबतपुर के एक खिलाड़ी भारत और पानीपत जिले के कारद गांव की खिलाड़ी पूजा जागलान को अपने सपनों को साकार करने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो सांसद चोपड़ा ने अपने निजी फंड में से भारत को 50 हजार रुपये की मदद की वहीं खिलाड़ी पूजा को 25 हजार रुपये दिए।

Advertisement

दरअसल सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा गांव हैबतपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जब ओपन जिम का उद्घाटन करने पहुंचे तो गांव की पंचायत ने सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा से गुहार लगाई कि नौवीं कक्षा का छात्र भारत किक बॉक्सिंग का प्लेयर है और उसे आगामी 23 तारीख को तेलंगाना राज्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। इसलिए उसकी आर्थिक मदद की जाए। यह सुनते ही सांसद ने छात्र भारत को अपने पास बुलाया।

उन्होंने पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया कि वह अपने निजी कोटे से छात्र भारत को 50 हजार नकद की मदद करेंगे। भारत के पिता कुलदीप सिंह एक पुलिसकर्मी हैं। हाल ही में वह फौज से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने पंजाब केसरी को बताया कि उनका बेटा भारत होनहार खिलाड़ी है। वह अंडर 14 तथा अंडर 17 में गोल्ड मैडल, ब्रोंज और सिल्वर समेत अब तक 1 दर्जन मैडल हासिल कर चुका है। भारत तेलंगाना में होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में हिस्सा लेगा। उम्मीद है कि वह इसमें भी गोल्ड मैडल हासिल करेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article