शवों से हैवानियत, दिन में रेकी तो रात में बॉडी से मिटाता था हवस, इस मुस्लिम युवक के कांड से हड़कंप
MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना इसी ज़िले में हुई। यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि एक भयावह घटना है। खंडवा में कब्र खोदकर महिलाओं के सामान पर अत्याचार करने वाला शख्स एक मुस्लिम युवक है। उसका नाम अयूब खान है, जो एक आदतन अपराधी है। उसकी घिनौनी हरकतों से तंग आकर न सिर्फ़ उसका परिवार, बल्कि पूरे शहर के लोग उससे दूरी बना रहे हैं। इस आरोपी के खिलाफ एक नहीं बल्कि दर्जन भर मामले दर्ज हैं।
MP Khandwa News: जेल से निकलते ही किया घिनौनी हरकत
हत्या के मामले में 50 वर्षीय अय्यूब खान ने आजीवन सजा काटी थी और इस साल 15 मई को इंदौर की केंद्रीय जेल से रिहा हुआ था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जेल से रिहा होने के महज चार दिन बाद, 19 मई को उसने खंडवा और सिहाड़ा के कब्रिस्तानों में महिलाओं की ताजा कब्रों को खोदकर अश्लील हरकतें कीं। इसी तरह की एक और घिनौनी वारदात उसने 21 सितंबर को भी दोहराई।
Khandwa Graveyard Horror: दिन में शवों का करता था रेकी
पुलिस के मुताबिक, अय्यूब दिन में कब्रिस्तानों की रेकी करता था और अमावस्या की अंधेरी रातों में शवों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था। हालांकि, कब्रिस्तानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के कारण उसकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं और इसी आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
पुलिस अधिकारी का बयान वायरल
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि अय्यूब खान मुंदवाड़ा गांव का रहने वाला है और एक आदतन अपराधी है। वह पहले से ही थाने की निगरानी सूची में दर्ज है। 21 सितंबर को खंडवा के बड़े कब्रिस्तान से दो कब्रों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी, जिसमें कब्र की फर्शी तक हटाई गई थी। इस घटना पर धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई थी।
इस योजना के तहत करता था जघन्य अपराध
जांच में पता चला कि घटनास्थल के सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति मुंदवाड़ा निवासी अय्यूब जैसा दिखता है। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने उसे हरसूद के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने गुनाह कबूल कर लिए। शहर काजी ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ इतनी सख्त सजा होनी चाहिए कि कोई दोबारा ऐसा करने की सोच भी न सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक आस्थाओं के साथ सीधा खिलवाड़ है।
ये भी पढ़ें- ‘गाली दी, डंडा निकालकर..’, नोएडा में गुंडा निकला कैब ड्राइवर, लड़कियों के साथ सरेआम रोड पर…