For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP News: सीएम शिवराज चौहान ने कहा- प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा नैतिक कर्तव्य

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।

04:11 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।

mp news  सीएम शिवराज चौहान ने कहा  प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा नैतिक कर्तव्य
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य में बढ़ रही हिंसा गतिविधि अर्थात चोरी के मामलों में हुई तेजी से वृद्धि को लेकर कहा कि प्रदेशवासियों को सुरत्रा औऱ सुशासन देना हमारा पूर्ण रूप से दायित्व है। विदेशी नागरिक भ्रमण के उद्देश्य से भारत की यात्रा करते है और इस यात्रा के दौरान राज्य के चोर-चक्के इन विदेशी नागरिकों को लूट लेते है। इन घटनाओं को लेकर शिवराज ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश गकी छवि को खराब करते है।
Advertisement
विदेशी नागरिकों की लूट को लेकर बोले सीएम शिवराज चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भोपाल में विदेशी नागरिक से हुई लूट की घटना, मुरैना में डकैत गुड्डा की गतिविधियों और सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को आवास उपलब्ध न होने संबंधी प्रकरणों में आज सुबह निवास कार्यालय से वर्चुअली बैठक कर अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में पूर्ण सतर्कता बरती जाए।
If I Become Chief Minister Than Why Cannot You Says Shivraj Singh Chouhan  In Bhopal Function | Shivraj Singh Chouhan: जब मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं  तो आप क्यों नहीं... जानिए आखिर
Advertisement
भोपाल में गत दिवस पुर्तगाली नागरिक नुनो रॉड्रिक्स के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा दल को होटल भेज कर घटना में घायल हुए श्री नुनो का इलाज कराया गया। कलेक्टर अविनाश लवानिया और पुलिस अधिकारी उनकी कुशलक्षेम पूछने होटल पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सतना जिले के रहिकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने और राशि में गड़बड़ के मामले में तीन कर्मचारियों को विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, प्रकरण में अभी छानबीन जारी है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए, दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि छानबीन में कोई गरीब परेशान न हो।
चौथी बार सीएम बन सकते हैं शिवराज सिंह चौहान: आज की पाँच बड़ी ख़बरें - BBC  News हिंदी
मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के चांचौल गाँव में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा की जा रही धमकाने की गतिविधियों पर कड़ रूख अपनाते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुरैना पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी डाकू गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×