MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ का ट्वीट- राज्य में कांग्रेस आई तो.. मुफ्त बिजली को कर देंगे बहाल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा बंद की गई 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को बहाल कर दिया जाएगा।
02:38 PM Dec 13, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश में अगल साल विधानसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। पूर्व सीएम और राज्य के कांग्रेस इकाई प्रदेश कमलनाथ ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार आई तो 100 रूपये में 100 बिजली यूनिट को दोबारा बहाल कर देंगे।
Advertisement
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही यह बात
कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बंद की गई 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।
शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।
कमलनाथ के पिछले कई दिन से ऐसे ट्वीट सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। इसके बाद कल भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में पुलिस के साप्ताहिक अवकाश भी दोबारा शुरु कर दिए जाएंगे। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Advertisement