Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीचर्स ने स्‍कूल को बनाया ट्रेन,ताकि बच्चों को पढ़ने में आए मजा

वैसे हम सभी ने स्कूल तो कई तरह के देखें होंगे,लेकिन मध्य प्रदेश के डिंडौरी का यह नया स्टाइल वाला स्कूल शायद आप पहली बार देख रहे हों।

10:50 AM Oct 10, 2019 IST | Desk Team

वैसे हम सभी ने स्कूल तो कई तरह के देखें होंगे,लेकिन मध्य प्रदेश के डिंडौरी का यह नया स्टाइल वाला स्कूल शायद आप पहली बार देख रहे हों।

वैसे हम सभी ने स्कूल तो कई तरह के देखें होंगे,लेकिन मध्य प्रदेश के डिंडौरी का यह नया स्टाइल वाला स्कूल शायद आप पहली बार देख रहे हों। जी हां यहां पर एक सरकारी स्कूल है जिसका नाम है खजरी जंक्शन। इस स्कूल में बच्चे अब खुशी-खुशी आते हैं। क्योंकि 

Advertisement

ट्रेन की लुक में दिखाई देने वाला यह स्कूल पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी करवाता है। 

जी हां यह केवल स्कूल नहीं बल्कि एजुकेशन एक्सप्रेस है,जिसके डिब्बों में बच्चों की स्पेशल क्लास लगती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अविकसित इलाके में होने और अभी तक यहां रेल कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में बच्चों का स्कूल में मन लग सके इस वजह से स्कूल अधिकारियों ने इसकी बिल्डिंग को इस तरह से पेंट किया है कि स्कूल अब  ट्रेन जैसा नजर आता है।  
इस सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में सभी टीचर्स ने अपनी सैलेरी जोड़कर स्कूल को ट्रेन का रूप दिया है। ताकि बच्चों को इस बिल्डिंग में पढऩे में अच्छा लगे और ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल में आएं।
इस सरकारी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस संतोष ने स्कूल की बिल्डिंग को ट्रेन में तब्दील किया है। उन्होंने स्कूल के शुरू होने वाले भाग को ट्रेन के इंजन की तरह बनाया है। जबकि क्लासरूम्स को बोगियों का लुक दिया है। 
छात्रों की संख्या बड़ी
संतोष का कहना है कि जब से स्कूल को  ट्रेन  की तरह तैयार कर दिया गया है जब से बच्चे स्कूल में खुशी-खुशी आते हैं। साथ ही उनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इतना ही नहीं स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के माता-पिता भी इस बदलाव को देखकर काफी ज्यादा खुश हैं। स्कूल में पढऩे वाले सतवीं कक्षा के अजय कुमार का कहना है कि अब यहां आना अच्छा लगता है क्योंकि स्कूल एक ट्रेन जैसा है जिस वजह से मैं रोज आ सकूंगा। 
स्कूल को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए स्कूल अधिकारियों ने क्लासरूम को बेहद गजब के नाम दिए हैं। जैसे डाइनिंग हॉल को अनपूर्णा रूमबना दिया है। 
Advertisement
Next Article