Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mr And Mrs Mahi Box Office Day 1: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन

10:01 AM Jun 01, 2024 IST | Priya Mishra

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है लोग इस मूवी पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है

Advertisement

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेता राजकुमार और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री छा गई है। क्रिकेट और रोमांस के तड़के वाली इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉनस मिला है दोनों सितारों ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है, चलिए जानते हैं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड किरदार में नजर आई, इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म काफी सुर्ख़ियों में यूज़र्स जमकर प्यार लुटा रहे है खासतौर पर राजकुमार और जाह्नवी की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है, फिल्म की कलेक्शन के बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है बता दें रिलीज के पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ नजर आईं।

फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो क्रिकेट से प्यार करता है। फिल्म इस बारे में है कि कैसे एक असफल क्रिकेटर अपनी पत्नी को उसके सपने हासिल करने में मदद करता है, फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और राजेश शर्मा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है

Advertisement
Next Article