For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mrunal Thakur Fitness : अभिनेत्री ने खोले अपनी शानदार फिटनेस के राज, आप भी लें उनसे इन्सपिरेशन

07:00 AM Apr 25, 2024 IST | Priya Mishra
mrunal thakur fitness   अभिनेत्री ने खोले अपनी शानदार फिटनेस के राज  आप भी लें उनसे इन्सपिरेशन

मृणाल ठाकुर ने अपनी एक्टिंग के चलते फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना ली है एक्ट्रेस ने अपनी सुपर फिट बॉडी की बदौलत एक अलग पहचान बनाई है फैंस न केवल उन्हें ऑन स्क्रीन पसंद करते है बल्कि उनकी फिटनेस के भी कायल हैं जर्सी अभिनेत्री बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में से एक हैं मृणाल फिट और हेल्दी रहने के लिए एक सरल और प्रभावी डाइट फॉलो करती हैं उनके अनुसार, फिटनेस और हेल्थ दो ऐसे गुण है जिन्हें आप किसी भी चीज से रिप्लेस नहीं कर सकते, फिजिकल फिटनेस रातों रात हासिल नहीं की जा सकत यह एक सतत प्रक्रिया है मृणाल खुद को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना दिनभर में 8 गिलास उबला हुआ पानी पीती हैं भोजन के बीच में खाने के लिए नट्स, ओट्स कुकीज हमेशा अपने साथ रखती हैं एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह दिनभर खूब सारे फलों का सेवन भी करती है ग्रिल्ड सब्जियां, मछली, ब्राउन ब्रेड, फल और अंडे उनकी डाइट का हिस्सा हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×