जडेजा-डुप्लेसी के शानदार कैच के बाद सीएसके के कप्तान धोनी का वायरल हुआ ये 7 साल पुराना ट्वीट
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन चल रहा है। ऐसे में रविंद्र जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रिश्ता काफी पुराना और गहरा हो गया है।
05:30 PM Oct 08, 2020 IST | Desk Team
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन चल रहा है। ऐसे में रविंद्र जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रिश्ता काफी पुराना और गहरा हो गया है। साल 2012 में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को खरीदा था और इसके बाद से वो इस फ्रेंचाइजी टीम के साथ हुए हैं। साल 2016-17 में जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेले थे। उस वक्त सीएसके को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन झेलना पड़ा था।
वहीं इसके बाद साल 2018 में सीएसके ने जब वापसी करी तो जडेजा वापस इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ गए। इस दौरान 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविंद्र जडेजा और फैक डु प्लेसी ने बाउंड्री लाइन पर सुनील नरेन का कैच पड़का था,जिसके बाद अब सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का करीब सात साल पुराना एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
साल 2013 का वाक्या है जब एमएस धोनी ने ट्वीट किया,सर जडेजा कैच लेने के लिए नहीं दौड़ते हैं,बल्कि गेंद उनको ढूंढकर उनके हाथ में आकर खुद से गिर जाती है। अब धोनी का यह सात साल पुराना ट्वीट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। धोनी ने 9 अप्रैल 2013 को यह ट्वीट किया था।
नरेन 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कर्ण शर्मा की गेंद पर उन्होंने तेज से शॉट जड़ा और बाउंड्री लाइन के पास डाइव लगाकर जडेजा ने गेंद कैच कर ली,मगर जब वो बाउंड्री लाइन को छूने ही वाले थे कि तभी गेंद को हवा में उछाल दिया और फैफ डु प्लेसी ने कैच को लपक लिया।
रविंद्र जडेजा का दुनिया के सबसे चुस्त फील्डरों की लिस्ट में नाम शुमार है। बीती रात के मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 157 रन बना सकी। इस बीच मैच में जडेजा ने 8 गेंद पर नॉटआउट 21 रन बनाए और वो चाहकर भी सीएसके को जीत नहीं दिला पाए।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले छ मैचों में से चार में हार गया है। ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह को कायम रखने के लिए सीएसके को आगे होने वाले मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी।
Advertisement