कतर में ट्रम्प से मिले मुकेश अंबानी, अमेरिका-कतर के बीच 100 लाख करोड़ की डील
मुकेश अंबानी की ट्रम्प से मुलाकात, आर्थिक साझेदारी पर चर्चा
कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की मुलाकात हुई। दोनों ने हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत की। हालांकि, अब तक इस चर्चा का आधिकारिक ब्यौरा सामने नहीं आया है। अंबानी की यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब अमेरिका और कतर के बीच 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की विभिन्न डील्स पर सहमति बनी। व्हाइट हाउस की जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और कतर के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील की गई। इसमें रक्षा, ऊर्जा, एविएशन और टेक्नोलॉजी से जुड़े समझौते शामिल हैं।
कतर एयरवेज ने बोइंग से 210 विमानों की डील की
कतर एयरवेज ने अमेरिका की बोइंग और GE Aerospace कंपनियों से 210 ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777X’ विमानों की खरीद का समझौता किया है। इस सौदे की कुल कीमत 96 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) बताई गई है। ये सभी विमान मेड इन अमेरिका होंगे।
अमेरिका-कतर के बीच हुए चार प्रमुख समझौते
1. विमान सौदा: कतर एयरवेज द्वारा 210 बोइंग विमानों की खरीद।
2. ड्रोन डील: कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद का 2 अरब डॉलर का समझौता।
3. रक्षा सहयोग: दोनों देशों ने मिलकर रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए औपचारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।
4. जॉइंट डिक्लेरेशन: अमेरिका और कतर ने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक संयुक्त घोषणा पर सहमति जताई।
Donald Trump को मिलगा सबसे मंहगा तोहफा, कतर सरकार देगी 3400 करोड़ का महल जैसा प्लेन
बड़ी रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ते अमेरिका और कतर
इन समझौतों के जरिए अमेरिका और कतर ने न सिर्फ अपने आर्थिक रिश्तों को मजबूत किया है, बल्कि रक्षा और तकनीकी सहयोग को भी नई ऊंचाई दी है। इस घटनाक्रम में मुकेश अंबानी की मौजूदगी को भी रणनीतिक नजरिए से अहम माना जा रहा है।