W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनका बस चले तो AK-47 लेके पूरे गांव को खत्म कर दें! मुकेश सहनी ने विजय सिन्हा पर साधा निशाना

04:39 PM Nov 07, 2025 IST | Amit Kumar
इनका बस चले तो ak 47 लेके पूरे गांव को खत्म कर दें  मुकेश सहनी ने  विजय सिन्हा पर साधा निशाना
Mukesh Sahani Statement (source: social media)
Advertisement

Mukesh Sahani Statement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर तीखा बयान दिया है।

Mukesh Sahani Statement: 'NDA को अपने कर्मों का फल मिल रहा है'

मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए अब उसी स्थिति का सामना कर रहा है, जिसकी नींव खुद उसने रखी थी। उन्होंने विजय सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये उन्हीं की सरकार है, उन्हीं का सिस्टम है और वही फेल हो रहा है। अब वे जनता के ऊपर अपने गार्ड से गोली चलवाना चाहते हैं, यही उनकी मानसिकता को दिखाता है।'

सहनी ने आगे कहा कि जब राज्य और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है, तो कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से वे बच नहीं सकते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'बिहार में बदलाव की हवा चल पड़ी है, लोग मौजूदा सत्ता से नाराज़ हैं और इस बार महागठबंधन की लहर साफ नजर आ रही है।'

Mukesh Sahani Statement (source: social media)
Mukesh Sahani Statement (source: social media)

 

Mukesh Sahani Accusation: विजय सिन्हा के काफिले पर हमला

रविवार को लखीसराय जिले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ। बताया गया कि वे चुनाव प्रचार के दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खोरीयारी गांव (बूथ संख्या 404 और 405) से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर और कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी करने लगे। इस घटना के बाद विजय सिन्हा मौके पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने धरना खत्म किया।

Vijay Sinha Controversy: विजय सिन्हा का पलटवार

घटना की जानकारी मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और राज्य के डीजीपी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हमले के बाद विजय सिन्हा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यह हमला राजद समर्थित गुंडों ने किया है, जो मतदाताओं को डराकर वोटिंग रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “राजद के लोगों ने बूथ संख्या 404 और 405 पर आतंक फैलाया। अतिपिछड़ा वोटरों को धमकाया गया। अगर ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो बदमाशों के घरों पर बुल्डोजर चलेगा।”

Mukesh Sahani Statement (source: social media)
Mukesh Sahani Statement (source: social media)

अपनी ही सरकार पर भड़के डिप्टी CM

गुस्से में आकर विजय सिन्हा ने अपनी ही सरकार की पुलिस को “कायर और निकम्मी” बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे उपद्रवियों का मनोबल बढ़ा। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हालात को काबू में किया। अब क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन चुनावी माहौल में इस घटना ने कानून-व्यवस्था और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप दोनों को फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘बटन इतनी तेज दबाओ, करंट इटली तक लगे’, पहले फेज के मतदान में बाद जमुई में अमित शाह की दहाड़

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×