टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुंबई का पहला 'होम सिस्‍टम' ऑटो, यात्रियों के लिए रखी हैं ये तमाम सुविधाएं

अक्सर देखा गया है कि ऑटो चलाने वालों की रविए से लोग बिल्कुल खुश नहीं होते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही ऑटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

01:11 PM Nov 21, 2019 IST | Desk Team

अक्सर देखा गया है कि ऑटो चलाने वालों की रविए से लोग बिल्कुल खुश नहीं होते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही ऑटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अक्सर देखा गया है कि ऑटो चलाने वालों की रविए से लोग बिल्कुल खुश नहीं होते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही ऑटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ऑटो वाले के ऑटो में वो हर सुविधा है जो एक पैसेंजर को आवश्यक होती है। 
Advertisement
मुंबई के सत्यवान गिते ऑटो चलाते हैं और उन्होंने अपने ऑटो को हाेम सिस्टम बनाया है। साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा होम ‌सिस्टम वाला ऑटो पहली बार मुंबई में बना है। घर जैसी सुविधा इस ऑटो रिक्‍शा में हैं। तभी इसे होम सिस्टम कहा गया है। सत्यवान ने अपने होम सिस्टम ऑटो के बारे में कहा कि आपको घर की सारी सुविधा मेरे ऑटो रिक्‍शा में आपको मिल जाएगी। 
मेरे ऑटो में स्मार्ट फोन चार्जिंग, हैंड वॉश, प्यूरीफाइड पानी ये सारी सुविधाएं हैं। ऑटो की सीमित जगह पर सत्यवान ने अपने ऑटो में यह सारी चीजें लगाई हैं जो सबको हैरान कर रही हैं। वॉश बेसिन, खूबसूरत पौधे, पेपर टिशू, डेस्कटॉप मॉनिटर यह सारी चीजें भी अपने ऑटो में सत्यवान ने लगाई हैं। 
एक किलोमीटर फ्री सीनियर सिटीजन के लिए
बता दें कि एक किलोमीटर तक मुफ्त भी बुजुर्ग यात्रियों को सत्यवान लेकर जाते हैं। जब सत्यवान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आमदनी सीनियर सिटीजन की बंद हो जाती है। कोई भी नहीं उनकी देखभाल करता। 

इसी वजह से मैं एक किलोमीटर उन्हें ऐसे में फ्री में लेकर जाता हूं। जब उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं अच्छी से अच्छी सुविधा पैसेंजर को देना चाहता हूं ताकि पैसेंजर हैपी रहे। 

Advertisement
Next Article