W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर के सभी चालक दल सदस्य सुरक्षित : स्टेना बल्क

बयान में कहा गया है कि वहां की स्थितियों से परिवार के सदस्यों को अवगत कराया जा रहा है और कंपनी वहां की स्थितियों से उन्हें अवगत कराती रहेगी।

03:25 PM Jul 24, 2019 IST | Desk Team

बयान में कहा गया है कि वहां की स्थितियों से परिवार के सदस्यों को अवगत कराया जा रहा है और कंपनी वहां की स्थितियों से उन्हें अवगत कराती रहेगी।

जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर के सभी चालक दल सदस्य सुरक्षित   स्टेना बल्क
Advertisement
लंदन : ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटेन के तेल टैंकर के चालक दल के सदस्य ‘‘सुरक्षित’’ हैं। यह जानकारी बुधवार को स्वीडन की उस कंपनी ने चालक दल के सदस्यों से बात करने के बाद दी, जो इस टैंकर की मालिक है। चालक दल के सदस्यों में 18 भारतीय हैं। हरमुज की खाड़ी में स्टेना इम्पेरो और इसके चालक दल के सदस्यों को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने पांच दिन पहले हिरासत में ले लिया था।
Advertisement
जहाज की मालिकाना हक वाली कंपनी स्टेना बल्क ने मंगलवार को चालक दल के कप्तान से बात की और कहा कि वे सभी सुरक्षित हैं और जहाज में सवार ईरान के सदस्य उनके साथ सहयोग कर रहे हैं। जहाज में चालक दल के 23 सदस्य सवार हैं जिनमें 18 भारतीय, रूस के तीन, लातविया का एक और फिलिपीन का एक नागरिक है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘स्टेना बल्क पुष्टि कर सकता है कि स्टेना इम्पेरो के चालक दल के सदस्यों के साथ कल से ही हमारा सीधा संवाद है।’’ इसने कहा, ‘‘कप्तान ने कहा कि हर कोई सुरक्षित है और जहाज में तैनात ईरान के सदस्य उनके साथ अच्छा सहयोग कर रहे हैं।’’
Advertisement
बयान में कहा गया है कि वहां की स्थितियों से परिवार के सदस्यों को अवगत कराया जा रहा है और कंपनी वहां की स्थितियों से उन्हें अवगत कराती रहेगी। स्टेना बल्क के अध्यक्ष और सीईओ इरिक हैनेल ने कहा, ‘‘हम इस कदम का स्वागत करते हैं और ईरान के अधिकारियों की तरफ से हमें जल्द ही कुछ ज्यादा सकारात्मक प्रगति देखने को मिलेगी।’’ ईरान और ब्रिटेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस पोत को जब्त किया गया था। ईरान ने कहा कि उसने 19 जुलाई को स्टेना इम्पेरो को जब्त किया क्योंकि यह मछली मारने वाली एक नौका से टकरा गया लेकिन स्टेना बल्क ने कहा कि उसे टक्कर का कोई साक्ष्य नहीं मिला।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×