टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुस्‍ल‍िम लड़की ने की हिंदू लड़के के साथ भागकर शादी, अब प्रेमी युगल ने की पीएम मोदी से मदद की गुहार

इस देश में हर किसी बालिक लड़के या लड़की को अपनी मर्जी का पार्टनर चुनने का अधिकार है। इस बीच कानून या कोई धर्म-जाति भी बीच में नहीं आ सकती है।

01:21 PM Nov 27, 2019 IST | Desk Team

इस देश में हर किसी बालिक लड़के या लड़की को अपनी मर्जी का पार्टनर चुनने का अधिकार है। इस बीच कानून या कोई धर्म-जाति भी बीच में नहीं आ सकती है।

इस देश में हर किसी बालिक लड़के  या लड़की को अपनी मर्जी का पार्टनर चुनने का अधिकार है। इस बीच कानून या कोई धर्म-जाति भी बीच में नहीं आ सकती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर एक प्रेमी युगल का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होते दिख रहा है। इनका नाम मुस्कान मंसूरी और राकेश वर्मा है। जिन्होंने कथित तौर पर घर से भागकार शादी कर ली है,मगर अब ये दोनों परेशान होने के बाद प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने लिए सहायता करने के लिए बोल रहे हैं। 
Advertisement
ये दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं

मुस्कान और राकेश का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इस लोग शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में लड़की ने अपना नाम मुस्कान मंसूरी   बताया है,जबकि लड़के का नाम राकेश वर्मा बताया है। वीडियो में लड़की कहती है कि वह मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग में राजगढ़ जिले में रहती हैं। मुस्कान ने बताया कि वह मुसलमान है और उसने हिंदू लड़के जिसका नाम राकेश है उससे भागकर शादी कर ली है। क्योंकि उनके घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। अब उन्हें परेशान किया जा रहा है। यहां से वहां पर बार-बार भगाया जा रहा है। इन सारी बातों से परेशान होकर मुस्कान ने राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई। 
हमें किया जा रहा है परेशान
वीडियो में मुस्कान आगे बताती हैं कि मैं मुस्कान मंसूरी है और मैं एक हिंदू धर्म के लड़के जिसका नाम राकेश है उससे न्यार करती हूं। हमने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली है। मैं मोदी जी और कमलनाथ जी से कहना चाहती हूं कि जहां देश में हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर फसाद हो रहे हैं। हम दोनों ने शादी करके कोई गलत काम नहीं किया बल्कि एकता का प्रतीक फैलाया है। लोग तो सिर्फ कहते हैं,मगर हमने तो यह करके भी दिखा दिया है। क्या मेरा मुस्लिम होना कोई गुनाह है। हमें बहुत परेशान किया जा रहा है। बार-बार यहां से वहां भगाया जा रहा है। मैं चाहती हूं कि मोदी जी हमारी मदद करें। 
फेसबुक पर वायरल हो रहा ये वीडियो 2 मिनट 53 सेकेंड लंबा है। इसमें मुस्कान बार-बार इस बात का जिक्र करती है कि उसे तंग किया जा रहा है। वह बार-बार बता रही है कि उसे अलग धर्म में शादी करने की वजह से परेशान किया जा रहा है। वीडियो के एक जगह मुस्कान यह भी कहती है कि उन दोनों ने पूरे होश में आकर शादी करी है। मुस्कान ने अपनी उम्र 18 साल से ज्यादा बताई है।
मैंने कोई गुनाह नहीं किया है मम्मी-पापा
इतना ही नहीं इस वीडियो में मुस्कान अपने मम्मी-पापा के लिए भी एक मैसेज पास कर रही हैं कि मम्मी-पापा मैं जानती हूं आप लोग यही सोच रहे हैं कि काश आपलोग मुझे पैैदा ही नहीं करते,लेकिन आप लोग दिल से सोचो। अगर छह महीने बाद आप मेरी शादी कहीं और करवा देते। जिस लड़के को मैं जानती नहीं हूं। मैंने अपनी मर्जी से जात-पात भूलकर शादी की है। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। 
इस प्रेमी युगल को लोगों ने दी बधाई
बता दें कि इस जोड़े के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं कई लोगों ने इस पर कॉमेंट भी किया है। कई यूजर्स ने दोनों को बधाई भी दी है। वहीं कुछ यूजर्स इनकी मदद के लिए भी तैयार है। 
Advertisement
Next Article