W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरा एकमात्र संकल्प हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र हटानाः BJP विधायक T Raja

T राजा ने कहा औरंगजेब की कब्र हटाना है मेरा संकल्प

07:25 AM Mar 17, 2025 IST | Neha Singh

T राजा ने कहा औरंगजेब की कब्र हटाना है मेरा संकल्प

मेरा एकमात्र संकल्प हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र हटानाः bjp विधायक t raja
Advertisement

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी विधायक टी राजा ने पुणे में कहा कि उनका एकमात्र संकल्प हिंदूराष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र हटाना है। उन्होंने महाराष्ट्र के हिंदुओं की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगजेब की कब्र राज्य में नहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र  हटाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज हो रही है। इस बीच पुणे के एक कार्यक्रम में पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने इस विवाद पर बड़ा बयान दिया है। टी राजा ने सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा अब मेरा एकमात्र संकल्प है भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र हटाना।

‘महाराष्ट्र की धरती पर क्यों है औरंगजेब की कब्र’

दुर्भाग्य देखिए, हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को कोल्हापुर में 39 दिनों तक फांसी पर लटकाया गया और फिर औरंगजेब ने उन्हें यातनाएं देकर मारा। क्या हमारे आज के नेताओं को इतिहास बताने की जरूरत है? अगर आप महाराष्ट्र में किसी बच्चे से पूछेंगे कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा, तो महाराष्ट्र का हर बच्चा आपको बताएगा कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा।

टी राजा ने कहा, “जब से भारत के हिंदुओं ने फिल्म छावा देखी है, तब से महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हिंदू कह रहे हैं कि इतने अत्याचार करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की धरती पर क्यों है? औरंगजेब ने अपने पिता को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने ही हिंदुओं को मारा और उनका धर्म परिवर्तन कराया। औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की धरती पर एक जहरीले खंजर की तरह धंसी हुई है।”

‘कब चलेगा बुलडोजर?’

टी राजा ने आगे कहा, महाराष्ट्र की जनता ने भगवे को खड़ा किया है, महाराष्ट्र का हिंदू चाहता है कि औरंगजेब  की कब्र का नामो निशान मिट जाए। उनका नाम कहीं भी ना हो। अब यह बताइए कि बुलडोजर कब चलेगा, कब टूटेगी उसकी कब्र?

टी राजा ने कहा, “अगर वे मुझे पार्टी से निकालना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं, हमें चिंता नहीं है, लेकिन मैं उन नेताओं से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलेगा, राजनीति नहीं। जब देवा भाऊ (देवेंद्र फडणवीस), हमारे बड़े भाई एकनाथ शिंदे भी यही चाहते हैं, जब सभी नेता यही चाहते हैं, तो यह सिर्फ तारीख की घोषणा करने की बात है।”

Aurangzeb की कब्र हटाने को लेकर Maharashtra में होगा विरोध-प्रदर्शन: गोविंद शेंडे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×