W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या विदेशी नागरिकों को मिलेगा वोट का अधिकार? SIR पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

02:49 PM Nov 27, 2025 IST | Himanshu Negi
क्या विदेशी नागरिकों को मिलेगा वोट का अधिकार  sir पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
Supreme court on SIR

Supreme court on SIR:  बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अब देशभर में भी इस प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या गैर-नागरिकों को भी मतदान का अधिकार मिलेगा? और विदेशी नागरिक जो राशन और कल्याणकारी योजना का लाभ उठा रहे है उनका नाम भी मतदान की सूची में शामिल किया जा सकता है या नहीं। इन्हीं याचिकाओं पर आज सुनवाई की गई और कई सवालों के जवाब भी कोर्ट ने दिए है।

Advertisement

Supreme Court on SIR

Supreme court on SIR
Supreme court on SIR

घुसपैठियों पर चिंता जाहिर करते हुए कोर्ट ने सवाल किया था कि यदि कोई दूसरे देश से भारत में नौकरी करने आता है और आधार कार्ड हासिल करता तो क्या उसे भी वोट देने का अधिकार होगा या नहीं। वहीं न्यायधीश की पीठ ने एक बार फिर बताया कि आधार कार्ड नागरिकता हासिल करने का पूर्ण प्रमाण नहीं देता। आधार से यह सुनिश्चित होता है कि व्यक्ति तक सभी सामाजिक कल्याण का लाभ पहुंचे।

Advertisement

Foreigner Aadhar

बुधवार दोपहर तक 26 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान कर ली गई है जिनके नाम या उनके माता-पिता के नाम 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खाते। कोलकाता पोर्ट, कस्बा, सोनारपुर (दक्षिण), सोनारपुर (उत्तर), बेहाला (पूर्व), बेहाला (पश्चिम), राजारहाट-न्यूटाउन और राजारहाट गोपालपुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में यह संख्या 30,000 से अधिक है, तथा ये सभी कोलकाता और इसके दो निकटवर्ती जिलों उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में फैले हुए हैं।

Advertisement

Supreme Court News

पश्चिम बर्दवान और भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे दो जिलों नादिया और मुर्शिदाबाद में भी यह संख्या काफी अधिक है। 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 7,66,37,529 है। बुधवार तक, बीएलओ द्वारा एकत्र किए गए 5 करोड़ गणना फॉर्मों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। वास्तविक तस्वीर 9 दिसंबर को स्पष्ट होगी, जब मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा।

SIR in West Bengal

SIR in West Bengal
SIR in West Bengal

यद्यपि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद आधार को 12वें पहचान दस्तावेज के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया था कि आधार प्रस्तुत करने वालों को चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में निर्दिष्ट कुल 11 दस्तावेजों में से एक और दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। पश्चिम बंगाल में एसआईआर अभ्यास 4 नवंबर से शुरू हुआ और अगले साल मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। पिछली बार पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2002 में आयोजित किया गया था।

ALSO READ: PM मोदी ने स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का किया उद्घाटन, अंतरिक्ष क्षेत्र में योगदान की सराहना की

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×