टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लंदन में म्यांमा के राजदूत को कार्यालय में प्रवेश से रोका गया, कार में ही गुजारनी पड़ी रात

ब्रिटेन में म्यांमा के राजदूत क्यॉ ज्वार मिन ने दावा किया है कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें लंदन में स्थित कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते उन्हें अपनी कार में ही रात गुजारनी पड़ी।

04:53 PM Apr 08, 2021 IST | Ujjwal Jain

ब्रिटेन में म्यांमा के राजदूत क्यॉ ज्वार मिन ने दावा किया है कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें लंदन में स्थित कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते उन्हें अपनी कार में ही रात गुजारनी पड़ी।

ब्रिटेन में म्यांमा के राजदूत क्यॉ ज्वार मिन ने दावा किया है कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें लंदन में स्थित कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके चलते उन्हें अपनी कार में ही रात गुजारनी पड़ी। ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को इस घटना को ”तंग करने वाली कार्रवाई करार” देते हुए इसकी निंदा की है। 
Advertisement
मिन ने कहा कि म्यांमा के सैन्य शासन के निष्ठावान राजनयिकों ने बुधवार शाम उन्हें दूतावास में प्रवेश करने से रोक दिया।राजदूत ने पिछले महीने म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सू ची की रिहाई की अपील की थी, जिन्हें एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने तख्तापलट की भी आलोचना की थी। 
देश के प्रतिनिधि के रूप में हटाए जाने के बाद उन्हें बुधवार को अपनी कार में ही रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। वहीं, म्यांमा के सैन्य अताशे ने कर्मचारियों को इमारत खाली करने को कहा। मिन ने ‘डेली टैलीग्राफ’ से कहा, ”उन्होंने मुझे अंदर जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें राजधानी से निर्देश मिले हैं, लिहाजा वे मुझे अंदर नहीं जाने दे सकते।” 
उन्होंने इस कदम को ”बगावत” करार दिया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने बृहस्पिवार को इस घटना की निंदा करते हुए इसे ”म्यांमा के सैन्य शासन की तंग करने वाली कार्रवाई ” करार दिया और राजदूत के ”साहस” की प्रशंसा की। 
रॉब ने कहा, ”हम कल लंदन में म्यांमा के सैन्य शासन द्वारा की गई तंग करने वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं। मैं क्वॉ ज्वार मिन के साहस के लिये उनकी सराहना करता हूं।” उन्होंने कहा, ”ब्रिटेन सैन्य शासन तथा हिंसा को खत्म करने और लोकतंत्र बहाल करने की अपील करता रहेगा।” 
Advertisement
Next Article