जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी धमाका, इलाके में हुई घेराबंदी
09:12 AM Nov 16, 2023 IST
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार देर शाम एक रहस्यमय विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर शाम पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ।“इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और एफएसएल की एक टीम को बुलाया गया है।
Advertisement
जम्मू कश्मीर से हर दिन धमाके की खबरें सामने आ ही जाती है फिर चाहे उसमें किसी की जान गई हो या फिर नहीं लेकिन लगातार हो रहे इन धमाकों से स्थानीय निवासियों का दिल जरूर दहल जाता है। और ऐसा ही कुछ मामला जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से बुधवार देश शाम को आया। जहां सुरन कोर्ट मैं मंदिर के पास अचानक से एक रहस्यमई धमाका हुआ जिससे सब अज्ञात थे। ये धमाका किसने किया और क्यों किया इसके अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन गनिमत यह रही कि इस घटना के कारण कोई भी हताहत नहीं और इलाके में अभी घेराबंदी कर दी गई है साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि इस मामले को लेकर पूरी जांच की जा सके।
Advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।