टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नदीम ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

शाहबाज नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 10 रन पर 8 विकेट चटकाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का 2 दशक पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।

12:16 PM Sep 21, 2018 IST | Desk Team

शाहबाज नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 10 रन पर 8 विकेट चटकाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का 2 दशक पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।

चेन्नई : झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गुरुवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर आठ विकेट चटकाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा। भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे बायें हाथ के स्पिनर नदीम की उम्दा गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 28 .3 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई। नदीम ने 10 ओवर में चार मेडन फेंकते हुए 10 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।

Advertisement

झारखंड ने अंतत: यह मैच सात विकेट से जीता। लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले का विश्व रिकार्ड भी भारत के ही बायें हाथ के स्पिनर राहुल संघवी के नाम था जिन्होंने 1997-98 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 15 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे। संघवी भारत की ओर से एकमात्र टेस्ट 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए नदीम ने कहा कि मुझे तब तक नहीं पता था जब तक कि कुछ लोगों ने बताया कि मैंने विश्व रिकार्ड तोड़ा है।

दिल्ली की सौराष्ट्र पर जीत

राज्य की ओर से खेलकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताकर काफी अच्छा लगता है। नदीम ने इस मैच में हैट्रिक की हासिल की जब उन्होंने 20वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर महिपाल लोमरोर (06) और सीडी बिष्ट (00) तथा 22वें ओवर की पहली गेंद पर टीएन ढिल्लों (01) को आउट किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और हैट्रिक ने इसे अधिक विशेष बना दिया है। हैट्रिक बनाना अच्छा रहा। वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं उससे खुश है और मौजूदा एशिया कप के दौरान दुबई में नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने से मदद मिली।

Advertisement
Next Article