Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नाग पंचमी 2022: सपने में दिखे सांप तो हो जाओ सावधान,शुभ और अशुभ मिलते है संकेत

12:02 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team
इस बात पर हमारा कोई वश नहीं कि सपने में हमें क्या दिखेगा। सांप का सपना एक ऐसा सपना है जो आम है और हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी यह सपना जरूर आता है।इस सपने को लेकर हमारे समाज में कई तरह की मान्यताएं हैं। धार्मिक ग्रंथों में भी सपने में सांप दिखने को लेकर कई बातें कही गई हैं।
Advertisement
सपने में सांप को देखना भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के संकेत देता है। लेकिन एक ही सपने का बार-बार आना या सांप को सपने में बार-बार देखना अच्‍छा संकेत नहीं है। ऐसे सपने के पीछे छिपे संकेत को समझना और उससे निजात पाने के लिए उपाय करना जरूरी है।सांप से जुड़े कुछ सपने तो बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। आइए स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बताए गए सपने में सांप देखने के मतलबों के बारे में जानते हैं।
सपने में सांप देखने का मतलब 
धन की प्राप्ति- पुराने जमानें में सांपों को समृद्धि से जोड़कर देखा जाता था। इस मान्यता के अनुसार, यदि आपने सपने में सांप देखा है तो आपको जल्द कामयाबी और धन की प्राप्ति होनेवाली है। 
 परेशानी खत्‍म -सपने में यदि मरा हुआ सांप देखें तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से कोई बड़ी परेशानी खत्‍म होने वाली है।
बीमार होना–यदि सपने में सांप आपको डसता हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने वाले हैं।
मानसिक तनाव बढ़ना–यदि सपने में सांप आपका पीछा करते हुए दिखे तो इसका मतलब है कि आप असल जीवन में किसी समस्‍या को लेकर डरे हुए हैं।यह सपना इशारा देता है कि आपको समस्‍या का हल ढूंढ लेना चाहिए, वरना वह मानसिक तनाव का कारण बन सकती है।
 खुशखबरी का मिलना-सपने में सफेद सांप देखना बहुत शुभ माना जाता है।ऐसा सपना दिखे तो बड़ा धन लाभ होता है या कोई शुभ खबर मिलती है।
घटना होना-सपने में उड़ता हुआ सांप देखना अच्‍छा नहीं माना जाता है, यह किसी बुरी घटना के होने का संकेत है।
कालसर्प दोष का संकेत
सपने में यदि अक्‍सर सांप दिखाई देते हों तो यह कुंडली में कालसर्प दोष होने का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर उपाय कर लेना चाहिए। साथ ही सांप के सपनों से पीछा छुड़ाने के लिए नागपंचमी के दिन शिवलिंग के नाग को जल अर्पित करें. नाग देवता और शिव जी की पूजा करें।चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बहते जल में प्रवाहित कर दें या शिवलिंग पर अर्पित कर दें।
Advertisement
Next Article