For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nagpur kidnapping case : पढ़ाई से तंग आकर लड़की ने छोड़ा घर , रच डाली अपहरण की कहानी , जानिए पूरा मामला !

महाराष्ट्र के नागपुर में 14 साल की एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोसी चंद्रपुर जिले में आ गई और अपहरण की फर्जी कहानी रची. पढ़ाई के लिए मां के बार-बार टोकाटाकी से तंग आकर लड़की ने ऐसा कदम उठाया। रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

11:20 PM Oct 16, 2022 IST | Shera Rajput

महाराष्ट्र के नागपुर में 14 साल की एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोसी चंद्रपुर जिले में आ गई और अपहरण की फर्जी कहानी रची. पढ़ाई के लिए मां के बार-बार टोकाटाकी से तंग आकर लड़की ने ऐसा कदम उठाया। रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

nagpur kidnapping case   पढ़ाई से तंग आकर लड़की ने छोड़ा घर   रच डाली अपहरण की कहानी   जानिए पूरा मामला
महाराष्ट्र के नागपुर में 14 साल की एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोसी चंद्रपुर जिले में आ गई और अपहरण की फर्जी कहानी रची. पढ़ाई के लिए मां के बार-बार टोकाटाकी से तंग आकर लड़की ने ऐसा कदम उठाया। रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
लड़की देर शाम बस से 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंची
उन्होंने कहा कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में अपने घर से निकली थी और देर शाम बस से यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंची. जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिजन व परिजन उसकी तलाश करने लगे।
लड़की ने झूठी अपहरण की कहानी रच डाली
Advertisement
अधिकारी ने कहा कि बाद में उसने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। “इस बीच, लड़की चंद्रपुर शहर पहुंचने के बाद, वहां राम नगर थाने में गई और पुलिस को बताया कि उसे नागपुर से दो महिलाओं ने कार में अपहरण कर चंद्रपुर लाया था। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलने में सफल रही।”
इसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने नागपुर में उसके माता-पिता से संपर्क किया और बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया। नागपुर के नंदनवन थाने के कर्मियों ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि लड़की खुद चंद्रपुर की ओर गई थी.
पढ़ाई के लिए मां के बार-बार टोकाटाकी से तंग आकर लड़की ने उठाया ऐसा कदम
पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब पुलिस ने लड़की को फुटेज दिखाया और उससे उसके कृत्य के पीछे का मकसद पूछा, तो उसने बताया कि उसने अपनी मां के लगातार पढ़ाई पर जोर देने के कारण ऐसा किया है।”
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×