National Herald: नेशनल हेराल्ड......पर राजनीति! गहलोत बोले- छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय सहित अन्य परिसरों पर मंगलवार को की गई
03:12 PM Aug 02, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस के आलाकमान पर ईडी ने कुछ दिन पहले पूछताछ की थी जिसके चलते पार्टी के नेताओं का आक्रोश केंद्र पर फूट पड़ा हैं। हालांकि, मंगलवार को ईडी ने नेशनल हैराल्ड के दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी करके भ्रष्टाचारियों को अंधकार का रास्ता दिखा दिया हैं। मिली जानकारी के ईडी की छापेमारी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय सहित अन्य परिसरों पर मंगलवार को की गई छापेमारी की आलोचना करते हुए इसे केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक बताया।
Advertisement
गहलोत ने ट्वीट करके मंगलवार को स्पष्ट किया
Koo AppED द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है। श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के बाद ED अब फेस सेविंग के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। इस पूरे मामले में कोई मनी ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है। ED ने जुलाई, 2015 में इस केस को बन्द कर दिया था परन्तु केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से कार्रवाई शुरू की। 1/2– Ashok Gehlot (@gehlotashok) 2 Aug 2022
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से कांग्रेस को बदनाम करने का चाहे कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होगी। गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ईडी द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है। (कांग्रेस नेता) सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के बाद ईडी अब स्वयं को शर्मिंदगी से बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।’’
धन का कोई लेन देन ही नहीं हुआ…….. बोले अशोक गहलोत
गहलोत ने लिखा, ‘‘इस पूरे मामले में धन का कोई लेन देन ही नहीं हुआ, तो धन शोधन कैसे हो सकता है। ईडी ने जुलाई, 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था परन्तु केंद्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना के तहत कार्रवाई शुरू की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी के माध्यम से केंद्र सरकार कांग्रेस को बदनाम करने का चाहे कितना भी प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।’’ उल्लेखनीय है कि निदेशालय ने धन शोधन मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय ‘हेराल्ड हाउस’ सहित नयी दिल्ली में 12 स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे।
Advertisement