सूरत में शुरू हुईं गरबा की तैयारियां, महिलाओं ने बनवाए चंद्रयान 2 से लेकर आर्टिकल 370 तक ऐसे टैटू
नवरात्रों के खास अवसर पर गरबा नृत्य की धूम गुजरात में दिखाई देती है। नवरात्रि में गरबा नृत्य को लेकर महिलाओं में बहुत क्रेज होता है।
07:36 AM Sep 29, 2019 IST | Desk Team
नवरात्रों के खास अवसर पर गरबा नृत्य की धूम गुजरात में दिखाई देती है। नवरात्रि में गरबा नृत्य को लेकर महिलाओं में बहुत क्रेज होता है। इस नृत्य में हिस्सा लेने के लिए पारंपरिक परिधानों के साथ बहुत दिन पहले ही तैयारियां शुरु कर देते हैं। इस बार नवरात्रि में गरबा नृत्य के लिए लोगों ने अलग तरह से तैयारियां की हैं।
Advertisement
हाल ही में जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया है जिसकी खुशी गुजरात में दिखाई दी है। इन नवरात्रि में कई युवतियों ने अपनी पीठ पर अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हुए टैटू बनवाए हैं। इसके साथ ही इसमें चंद्रयान-2 का भी टैटू देखने को मिला है। इसके अलावा 1 सितंबर से पूरे देश में नए मोटर व्हीकल ऐक्ट लागू हुए हैं। कई युवतियों ने इसका भी समर्थन करते हुए टैटू बनवाए हैं।
नवरात्रि के व्रत आज 29 सितंबर से शुरु हो गए हैं। आज नवरात्रि का पहला दिन है। माता शैलपुत्री की पूजा नवरात्रि के पहले दिन की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि पर्वतराज हिमालया की पुत्री माता शैलपुत्री हैं।
विशेष महत्व नवरात्रों में माता शैलपुत्री के पूजा को बताया गया है। मूलाधार चक्र माता शैलीपुत्री की पूजा से ही जाग्रत होता है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की जो भी भक्त श्रद्धा से पूजा करता है उसके जीवन में सुख और सिद्धि होती है।
हैदराबाद में इस नवरात्रि गरबा और डांडिया आयोजकों से बजरंग दल ने कहा है कि, गैर-हिंदू समुदायों से जुड़े लोगों को गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनाएं। आयोजकों से संगठन ने कहा कि अगर गैर-हिंदुओं का पता लगाना है तो आधार कार्ड प्रवेश स्थल पर अनिवार्य करें।
Advertisement