W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nawazuddin Siddiqui ने पहली बार में 'Sacred Games' को कर दिया था रिजेक्ट, इस शक्स के कारण बदला फैसला

साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि वो ‘सेक्रेड गेम्स’ में कभी काम ही नहीं करना चाहते थे। एक्टर के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान रह गया।

10:14 AM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि वो ‘सेक्रेड गेम्स’ में कभी काम ही नहीं करना चाहते थे। एक्टर के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान रह गया।

nawazuddin siddiqui  ने पहली बार में  sacred games  को कर दिया था रिजेक्ट  इस शक्स के कारण बदला फैसला
Advertisement

नवाजुद्दीन
सिद्दीकी  की गिनती उन चुनिंदा एक्टर्स में होती है, जिनके
अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी कड़ी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपने
लिए ये मुकाम हासिल किया है कि आज हर कोई उन्हें पसंद करता है। वैसे तो नवाजुद्दीन
सिद्दीकी  ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन
अगर उनकी बेस्ट सीरीज की गिनती की जाएगी, तो साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स‘ का उस लिस्ट में शामिल होना तो बनता है।

A chat with team Sacred Games, led by Nawazuddin Siddiqui - Telegraph India

इस सीरीज में
उनके काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात
का खुलासा किया कि वो ‘सेक्रेड गेम्स‘ में कभी काम ही नहीं करना चाहते थे। एक्टर के इस खुलासे के
बाद हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया2022 के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का खुलासा किया।

Will 'Me Too' allegations against Nawazuddin finally sink 'Sacred Games' on  Netflix? | The News Minute

नवाजुद्दीन
सिद्दीकी ने बताया कि पहली बार में तो उन्होंने इस शो को रिजेक्ट ही कर दिया था,
क्योंकि उन्हें लगा कि यह एक टीवी सीरीज है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उस समय तक ये
पता ही नहीं था कि आखिर ये ओटीटी होता क्या है। इस पर जब उन्होंने किसी से पूछा तो
उन्हें पता चला कि इसके जरिए 190 देशों में एक साथ इस शो को देखा जा सकेगा।

Anurag Kashyap on working with Nawazuddin Siddiqui: When we get bored,  we'll divorce each other | Entertainment News,The Indian Express

अब नवाजुद्दीन
सिद्दीकी को ओटीटी के बारे में पता तो चल गया था लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि ओटीटी
के बारे में पता चलने के बाद भी वो इस सीरीज में काम नहीं करना चाहते थे। हालांकि अनुराग
कश्यप ने नवाजुद्दीन का पीछा नहीं छोड़ा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शो करने के लिए
मना ही लिया।

Nawazuddin Siddiqui stuns fans in first look of 'Haddi'

इसके बाद क्या
हुआ, उस बात से तो हर कई वाकिफ है। साल 2018 में सीरीज के पहले सीजन के खूब धमाल
मचाया और उससे भी ज्यादा प्यार साल 2019 में आए इस सीरीज के दूसरे पार्ट को मिला।
फिलहाल तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर
का रोल निभा रहे है। इस फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है, जिसमें पहली
नजर में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली
है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×