NCP नेता शरद पवार का बड़ा बयान, बोले-कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है
NCP प्रमुख शरद पवार ने तीसरे मोर्चे पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है।
03:53 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
देश में जब भी तीसरे मोर्चे को लेकर सवाल उठता है तो सीधे तौर पर कुछ दल कांग्रेस के बिना इसकी संभवता पर सवाल खड़े करते हैं। वहीं कुछ कांग्रेस के वजूद पर सवाल उठा देते है, ऐसे में NCP प्रमुख शरद पवार ने तीसरे मोर्चे पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है।
Advertisement
शारद पवार ने कहा कि कांग्रेस अब भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और देश की राजनीति में अहम योगदान है। ऐसे में कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है इसलिए कांग्रेस को साथ लेना जरूरी है। उनसे जब यह पूछा गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व से लोग नाराज हैं, इस पर पवार ने कहा कि सबको एक साथ बैठकर बात करनी होगी।
MNS प्रमुख की चेतावनी पर पवार की प्रतिक्रिया
शरद पवार ने मनसे द्वारा राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की चेतावनी पर भी राज ठाकरे को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अभी महंगाई और बेरोजगारी पर बोलने का समय है लेकिन इस पर कोई नहीं बोलता।
दरअसल, राज ठाकरे ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है।
Advertisement