एनसीपीसीआर ने कोटा के सीएमओ को फिर तलब किया, राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिखा
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में कुछ दिनों के भीतर कई बच्चों की मौत होने के मामले में अपने पहले के सम्मन पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के उपस्थित नहीं होने पर शुक्रवार को उन्हें एक फिर तलब किया।
03:04 PM Jan 03, 2020 IST | Shera Rajput
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में कुछ दिनों के भीतर कई बच्चों की मौत होने के मामले में अपने पहले के सम्मन पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के उपस्थित नहीं होने पर शुक्रवार को उन्हें एक फिर तलब किया।
Advertisement
इसके साथ ही आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव देवेंद्र भूषण गुप्ता को पत्र लिखकर कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि सीएमओ को तलब किए जाने और चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गैलेरिया को भेजे कारण बताओ नोटिस से जुड़े एनसीपीसीआर के निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित हों।
एनसीपीसीआर के अधिकारियों के मुताबिक आयोग ने 30 दिसंबर को कोटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस तंवर को नोटिस भेजकर तीन जनवरी को तलब किया था, लेकिन तंवर पेश नहीं हुए। इसके बाद आयोग ने शुक्रवार को उन्हें फिर से नोटिस जारी कर कहा कि वह सात जनवरी को उसके समक्ष उपस्थित हों।
आयोग ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गैलरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कामकाजी दिनों के भीतर मामले में रिपोर्ट मांगी है।
एनसीपीसीआर ने कहा है कि वह यह बताएं कि उन्होंने इस मामले में एनसीपीसीआर के समक्ष कार्यवाही रिपोर्ट क्यों नहीं दी।
Advertisement