Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Wardrobe Update चाहिए? Tamannaah Bhatia के इन ethnic styles से लें इंस्पिरेशन!

एथनिक फैशन में तमन्ना भाटिया के लुक्स का जलवा

10:48 AM Apr 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary

एथनिक फैशन में तमन्ना भाटिया के लुक्स का जलवा

Advertisement

अगर आप अपने एथनिक वार्डरोब को अपग्रेड करना चाहती हैं तो तमन्ना भाटिया के ये स्टनिंग लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं।

तमन्ना अपने ट्रेडिशनल स्टाइल और एलिगेंस के लिए जानी जाती हैं। चलिए नज़र डालते हैं उनके कुछ शानदार एथनिक आउटफिट्स पर

तमन्ना भाटिया ने क्लासिक अनारकली सूट को फुल लेंथ श्रग के साथ स्टाइल किया है, जो उन्हें एक बिल्कुल यूनिक और ग्रेसफुल लुक देता है।

अगर आप भी अपने अनारकली को थोड़ा हटकर पहनना चाहती हैं तो फुल लेंथ श्रग का एक्सपेरिमेंट ज़रूर करें। यह लुक शादी या फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है।

पारंपरिक अनारकली सूट को प्लाजो बॉटम के साथ पहनना एक नया ट्रेंड बन गया है और तमन्ना ने इसे बखूबी कैरी किया है। इस कॉम्बो का रॉयल और देसी चार्म आपको भीड़ से अलग बनाता है।

प्लाजो की फ्लोइंग स्टाइल अनारकली के फ्लेयर के साथ मिलकर एक सुंदर सिल्हूट बनाती है।

Wedding Looks: इन सेलेब्स से लें Inspiration और हर फंक्शन में छा जाएं!

अगर आप किसी खास मौके के लिए बोल्ड और स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो तमन्ना का ब्लैक और गोल्ड लहंगा जरूर ट्राई करें। बटरफ्लाई स्टाइल फ्रंट ब्लाउज के साथ उनका यह लुक बेहद ग्लैमरस लगता है। मांग टीका और ओवरसाइज़ झुमके इस लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं।

तमन्ना का पिंक साड़ी वाला लुक हर मायने में किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं है। फ्लोइंग फैब्रिक, एलिगेंट ड्रेपिंग और सिंपल ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक हर लड़की के ड्रीम लुक जैसा है। शादी या रिसेप्शन जैसे फॉर्मल इवेंट्स के लिए ये परफेक्ट चॉइस है।

तो देर किस बात की? तमन्ना भाटिया के इन खूबसूरत एथनिक लुक्स से इंस्पिरेशन लें और अपने वार्डरोब में इन ट्रेंडिंग स्टाइल्स को आज ही शामिल करें!

Advertisement
Next Article