For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसएमएस में लापरवाही: गर्भवती महिला को गलत ब्लड चढ़ाने से मौत

एसएमएस में लापरवाही, गलत ब्लड से महिला की मृत्यु

06:41 AM May 23, 2025 IST | Aishwarya Raj

एसएमएस में लापरवाही, गलत ब्लड से महिला की मृत्यु

एसएमएस में लापरवाही  गर्भवती महिला को गलत ब्लड चढ़ाने से मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। टोंक की 23 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाया गया, जिससे उसकी मौत हुई। सूत्रों के अनुसार, महिला का ब्लड ग्रुप B+ था, लेकिन ब्लड बैंक से बिना जांच के A+ ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया। महिला पहले से ही गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर थी।

टीबी और प्रेग्नेंसी से जूझ रही थी

12 मई को महिला को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती करवाया गया था। उसे टीबी और गर्भावस्था से जुड़ी समस्याएं थीं। यूनिट-7 में भर्ती महिला को शुरुआत से ऑक्सीजन सपोर्ट और बाद में बायपेप सिस्टम पर रखा गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे 15 मई को वेंटिलेटर पर लिया गया।

19 मई को डिलीवरी के बाद बिगड़ी हालत, फिर चढ़ाया गया खून

महिला पांच माह की गर्भवती थी। डॉक्टरों के अनुसार, गर्भस्थ शिशु की हार्टबीट नहीं मिल रही थी, जिसके बाद 19 मई को वेंटिलेटर पर रहते हुए डिलीवरी करवाई गई। डिलीवरी के तुरंत बाद महिला का हीमोग्लोबिन गिर गया और खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी। परिजनों को ब्लड के लिए जो पर्ची दी गई, उसमें ब्लड ग्रुप का उल्लेख नहीं था। बिना ग्रुप जांचे A+ ब्लड चढ़ा दिया गया।

ब्लड चढ़ाते ही शुरू हुआ शरीर में कंपन, तब जाकर चला पता

जैसे ही महिला को ब्लड चढ़ाया गया, दो मिनट के भीतर उसके शरीर में कंपन शुरू हो गया। डॉक्टरों ने तत्काल ब्लड चढ़ाना बंद किया और ब्लड सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा। जांच में महिला का ब्लड ग्रुप B+ निकला। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि महिला की स्थिति पहले से ही बेहद नाजुक थी। टीबी के चलते उसके फेफड़े काम नहीं कर पा रहे थे और यह उसकी दूसरी डिलीवरी थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×