'न सिंदूर बचेगा न सिंदूर लगाने वाली बचेगी...', पाकिस्तान से नवनीत राणा को मिली धमकी
हिंदू शेरनी नवनीत राणा को धमकी, जांच शुरू
बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया कि ‘न सिंदूर बचेगा न सिंदूर लगाने वाली’, जिससे राणा ने मुंबई पुलिस को सूचित किया। पहले भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवनीत राणा को पहले भी पाकिस्तान से धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
BJP नेता नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। घमकी में कहा गया है कि, ‘हिंदू शेरनी तू कुछ दिनों की मेहमान है, तुझे खत्म कर देंगे, न सिंदूर बचेगा न सिंदूर लागाने वाली बचेगी.’ यह धमकी पाकिस्तान से अलग-अलग नंबर से फोन के जरिए दिए गए हैं। बता दें कि बीजेपी नेता को धमकी मिलने के बाद नवनीत राणा ने मुंबई की खार पुलिस को इसकी सूचना दी। नवनीत राणा को पहले भी पाकिस्तान से धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सिंदूर का बदला
सिंदूर से…
जय हिंद
जय भारत…#OperationSindoor— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं थी नवनीत राणा
भारत-पाकिस्तान के बीच बीते दिनों काफी माहौल खराब था. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। बीते दो दिन पहले दोनों देश के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई। हालांकि, इनसब के बीच बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने लिखा था,””घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है. देश की गद्दी पर बाप बैठा तुम्हारा मोदी है. क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा था, “सिंदूर का बदला सिंदूर से, जय हिंद-जय भारत.”
निर्दलीय सांसद बनीं थी राणा
नवनीत राणा पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अमरावती सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सांसद बनीं। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें अमरावती से मैदान में उतारा, हालांकि उन्हें कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखड़े से हार का सामना करना पड़ा।
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 में किसने किया था टॉप? देखें 10वीं-12वीं की टॉपर्स लिस्ट