Nepal Protest Situation: काठमांडू की उड़ानें रद्द, नेपाल यात्रा टालने की अपील, जानें पूरा अपडेट
Nepal Protest Situation: नेपाल में जेन-जी के विरोध प्रदर्शन के बाद हालात खराब होते जा रहे है। अब विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की और भारतीयों से आग्रह किया है कि वे स्थिति स्थिर होने तक नेपाल की यात्रा करने से बचें। जो लोग पहले से ही नेपाल में हैं, उन्हें घर के अंदर रहने, सड़कों पर निकलने से बचने, नेपाली अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी सभी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।
Nepal Protest Situation

नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके चलते नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय पर्यटकों की भीड़ देखी गई क्योंकि नेपाल में बढ़ती अशांति के कारण अपनी यात्राएं कम कर दीं और घर लौट गए।
Indigo Travel Advisory

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रा सलाह जारी करते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडू हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और 10 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे तक काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने बताया कि काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगी।
High Alert on Border: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
#WATCH | Nepal: Plumes of smoke continue to rise from the Nepali media outlet Kantipur TV’s headquarters, which was set on fire yesterday as the protest turned violent in Kathmandu.
The Nepali PM KP Sharma Oli resigned yesterday amid demonstrations against the Government over… pic.twitter.com/mXqrn38C2Z
— ANI (@ANI) September 10, 2025
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और रक्षा मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। सीमा पर हर वाहन की तलाशी ली जा रही है और डॉग स्क्वॉड भी तैनात हैं। पुलिस वाहन चालकों और यात्रियों का नाम-पता और अन्य जानकारी ली जा रही है। लेकिन वाहन आवाजाही बंद होने से सैकड़ों ट्रक दोनों ओर फंसे हुए हैं।
ALSO READ: जेन-जी आंदोलन : बंगाल में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, ट्रक और पर्यटक फंसे