W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

TMC ने लगाया दिनेश त्रिवेदी पर आरोप, कहा- ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया सदन का इस्तेमाल

टीएमसी ने रविवार को आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने सदन का ‘इस्तेमाल’ किया और उन्हें उनके ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग करने दिया गया।

02:33 PM Feb 14, 2021 IST | Desk Team

टीएमसी ने रविवार को आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने सदन का ‘इस्तेमाल’ किया और उन्हें उनके ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग करने दिया गया।

tmc ने लगाया दिनेश त्रिवेदी पर आरोप  कहा  ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया सदन का इस्तेमाल
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने सदन का ‘इस्तेमाल’ किया और उन्हें उनके ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग करने दिया गया। त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर राय ने सभापति को पत्र लिख कर कहा कि पार्टी ने केन्द्रीय बजट 2021-22 पर चर्चा के लिए वक्ताओं के तौर पर केवल 2 नामों की अनुशंसा की थी और त्रिवेदी उनमें शामिल नहीं थे।
Advertisement
उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी को दिया गया वक्त 2 वक्ताओं के निर्धारित दिन बोलने के बाद समाप्त हो गया था,इसके बावजूद त्रिवेदी को बोलने क्यों दिया गया। राय ने कहा,‘‘12 फरवरी 2021 को अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर जब वित्त मंत्री बजट चर्चा पर जवाब देने जा रही थीं, उस वक्त तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य दिनेश त्रिवेदी को अपराह्न एक बजकर 25 मिनट से करीब चार मिनट तक बोलने की अनुमति दी गई, जबकि एआईटीसी ने बजट पर चर्चा के लिए उनका नाम वक्ता के तौर पर पेश नहीं किया था और पार्टी का वक्त भी समाप्त हो गया था।’’ राय ने मामले की जांच कराने की मांग की।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×