For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Netflix Trending Movie-Web Series: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज

इस हफ्ते Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं 7 फिल्में और सीरीज

10:57 AM Jan 21, 2025 IST | Anjali Dahiya

इस हफ्ते Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं 7 फिल्में और सीरीज

netflix trending movie web series  netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में सीरीज

ये हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें IMDb पर 6.0 की रेटिंग दी गई है, फिल्म में कैमरून डियाज, जेमी फॉक्स, एंड्रयू स्कॉट और जेमी डेमेट्रियौ जैसे स्टार्स नजर आए हैं

नेटफ्लिक्स पर कुछ वक्त पहले रिलीज हुई ये वेब सीरीज काफी चर्चा में बनी हुई है, जहान कपूर स्टारर सीरीज में तिहाड़ जेल को काफी करीब से दिखाया गया है

सीरीज में आपको चार्ल्स शोबराज, रंगा-बिल्ला समेत कई अपराधी की कहानी देखने को मिलेगी, इसे IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है

आशिक अबू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है, फिल्म को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है

फिल्म की कहानी एक खतरनाक हथियार डीलर और उसके गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है

ये डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड के रोशन परिवार पर बनाई गई है, जिसमें म्यूजिशियन रोशन लाल नागरथ, राजेश रोशन, राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के स्ट्रगल और सक्सेज को दिखाया गया है

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक्शन-थ्रिलर ये फिल्म कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है, जो अब ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है

एना कैथकार्ट, चोई मिन-योंग और जिया किम स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है

इसका पहला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था, इस सीरीज को IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है

साल 2021 में रिलीज हुई स्क्विड गेम को लोगों ने काफी प्यार दिया था, दिसंबर, 2024 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं

बसंत पंचमी पर दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत और ग्रेसफुल तो रिक्रिएट करें ये येलो लुक्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×