कोरोना महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का हुआ ऐलान
टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था
11:01 PM Mar 30, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित किए गए टोक्यो ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी द्वारा आनन फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोरी ने कहा,‘‘अब ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच होंगे। पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होंगें ।’’
इससे कुछ घंटा पहले ही मोरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति इस सप्ताह नई तारीखों पर फैसला लेगी । बता दें, टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार लगातार दोहराते रहे कि खेल निर्धारित समय पर होंगे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच खेल महासंघों और खिलाड़ियों के दबाव में उन्हें इस साल होने वाले ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। ऐसी भी अटकलें थी कि खेलों को बसंत के महीने में कराया जाए जब जापान में चेरी ब्लॉसम के खिलने का समय होता है। लेकिन उस समय यूरोपीय फुटबाल और उत्तर अमेरिकी खेल लीग होती है।
टोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा था कि नई तारीखों पर खेलों के आयोजन की लागत बहुत अधिक होगी । स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार यह लागत अरबों डॉलर तक बढ़ जाएगी और इसका बोझ जापान के करदाताओं पर पड़ेगा। मुतो ने लागत की गणना में पारदर्शिता बरतने का वादा किया। जापान आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी पर 12.6 अरब डॉलर खर्च कर रहा है। जापानी सरकार के एक आडिट ब्यूरो ने कहा कि लागत इसकी दोगुनी है।
Advertisement
Advertisement