Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नई दिल्ली भगदड़: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिया पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन

भगदड़ में सीलम देवी की मौत, सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने परिवार को दी सांत्वना

02:34 AM Feb 17, 2025 IST | IANS

भगदड़ में सीलम देवी की मौत, सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने परिवार को दी सांत्वना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार से उत्तर पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने रविवार को मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। दिल्ली के किराड़ी इलाके के सुलेमान नगर में रहने वाले उमेश गिरि बच्चों और पत्नी के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए निकले थे। शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में उमेश गिरि की पत्नी सीलम देवी की भी मौत हो गई।

उमेश गिरि ने बताया कि शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही काफी भीड़ थी। इस बीच करीब 8.30 बजे प्रयागराज के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई। जैसे ही उस ट्रेन को पकड़ने के लिए लोग दौड़े, तो अचानक भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में उनका परिवार भी दब गया। दुर्भाग्य से पत्नी सीलम देवी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी कोई देखने-सुनने वाला नहीं था। रेलवे प्रशासन की बदइंतजामी का ही परिणाम रहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई।

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के चार लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। रविवार को उन्होंने सीलम देवी के पति और बच्चों से मुलाकात की है, उन्हें भी चोट आई है। चंदोलिया ने कहा कि रेल मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस घटना में शामिल पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मुआवजा देने से किसी की जिंदगी वापस नहीं मिल सकती है, लेकिन हम परिवारों के साथ खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 18 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article