टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नए बने डीजीपी कारागार ने भौंड़सी जेल का किया दौरा

NULL

02:20 PM May 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

सोहना : हरियाणा कारागार के नए डीजीपी के सालवेराज ने सोमवार को भौंड़सी मार्डन जेल का औचक दौरा किया और जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जैसे ही डीजीपी के सालवेराज पहली बार भौंड़सी जेल में आए, सीधे उनकी निगाह जेल के मेन गेट के साथ दीवारों पर लगी पेटिंग पर पड़ी। वह पेटिंग स्थल पर आए और वहां पेटिंग के जरिए लोगों को जागरूक बनाने के लिए छपे राष्ट्रीय चिन्हों व प्रमुख हस्तियों के नाम व फोटो देख प्रसन्न नजर आए। इसी बीच डीजीपी जेल के सालवेराज के भौंड़सी जेल में आने की सूचना पाकर जेल की कमान संभाले जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर वहां आए और डीजीपी जेल को बुक्के देकर स्वागत किया। डीजीपी जेल ने भौंड़सी जेल में मौका-मुआयना की शुरूआत कैदियों से मिलने के लिए आने वाले आगंतुकों के लिए बनाए गए वातानुकूलित मुलाकात कक्ष से की और कहा कि पूरे प्रदेश में भौंड़सी मार्डन जेल इकलौती ऐसी जेल है, जिसमें पेटिंग के जरिए लोगों को जागरूक बनाने का काम हो रहा है।

Advertisement

वातानुकूलित कक्ष को देखकर डीजीपी जेल खुश हुए। यहां से डीजीपी जेल पुरूष बैरकों की तरफ आए और बैरकों में बंद कैदियों व बंदियों से मिलकर उनसे समस्याएं जानी। साथ ही ई-लाइब्रेरी का अवलोकन किया। डीजीपी जेल भौंड़सी जेल के भीतर बने महिला वार्डों में भी आए और वहां बंद कैदियों द्वारा चलाए जा रहे सैनेटरी नैपकीन, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, बेकरी आदि विभिन्न प्रकल्पों को नजदीकी से देखा और इस बात की जानकारी ली कि महिला कैदी यहां पर क्या-क्या प्रकल्प चला रही है। कच्चा माल कहां से आ रहा है और तैयार किए गए माल की खपत कहां-कहां हो रही है? उन्होने जेल परिसर में अच्छे से साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को देख जेल अधीक्षक की पीठ थपथपाई और कहा कि उन्हे ऐसे अधिकारियों पर नाज है, जो अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वाह कर रहे है।

भौंड़सी जेल वास्तव में मार्डन जेल है। यहां बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जुडऩे और अच्छा कार्य करने की सीख काबिले तारीफ है। उन्होने कैदियों की समस्याओं की समाधान के लिए मौके पर ही मौजूद जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। डीजीपी जेल ने भौंड़सी जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों को दिए जाने वाले अल्पाहार, भोजन व्यवस्था, वोकेशनल प्रशिक्षण की कार्यप्रणाली और जेल में किस कैदी को किस तरह की ट्रेनिंग, जेल में बंद महिला कैदियों की सुरक्षा के ऊपर जेल प्रशासन का किस तरह ध्यान दिया जा रहा है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Next Article