टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जल्द ही देश में नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी : सुरेश प्रभु

NULL

02:48 PM Apr 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

सोहना : केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु का मंगलवार को सोहना के गांव लोहसिंघानी में पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने शानदार स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र की तरफ से उन्हे सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधी गई। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में गांव लोहसिंघानी के सरकारी विद्यालय में आयोजित ग्रामसभा बैठक में बतौर मुख्यातिथि रूप में शिरकत करने आए थे। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि जल्द ही देश में नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी। इसके सोमवार को विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमत्रियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उनसे नई नीति के लिए सुझाव भी मांगे गए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस नीति में ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। वे आज सोहना के गांव लोहसिंघानी में ग्राम स्वराज अभियान के तहत मनाए गए पंचायती राज दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाते हुए उन्हें लघु उद्योगों से जोड़ा जाए जिसके लिए 23 अप्रैल को दिल्ली मेें बड़ा सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में नई औद्योगिक नीति पर चर्चा की गई और सभी के सुझाव लेकर इस नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद इस नई नीति को लागू किया जाएगा। इस औद्योगिक नीति के माध्यम से गांव में उद्योगों को बढ़ावा देने, स्वयं सहायता समूहों व को-ओपरेटिव इंस्टीटयूशन्स से लद्यु उद्योगों से जोडऩे तथा इसे ग्लोबल सप्लाई चेन से जोडऩे पर बल दिया गया है।

इस नीति में सभी राज्यों से सुझाव लेकर उन्हे सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत देश भर में गतिविधियां चलाई जा रही है ताकि समाज में अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य से हमेशा से उनका विशेष लगाव रहा है क्योंकि वे हरियाणा राज्य से सांसद रह चुके हैं जिस दौरान उन्हें यहां की जनता से अपार स्नेह मिला। उनका मानना है कि इस लगाव के चलते उन्होंने रेल मंत्री के पद पर रहकर यहां अपेक्षाकृत ज्यादा रेल सुविधाएं दी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के पद पर भी उनका प्रयास है कि यहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Next Article