Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मारुति की नई डिजायर ने मचाई धूम, 20 हजार ओपन बुकिंग की हासिल

मारुति डिजायर का नया मॉडल लॉन्च, 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध

03:10 AM Jan 06, 2025 IST | Himanshu Negi

मारुति डिजायर का नया मॉडल लॉन्च, 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध

मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद नई डिजायर कार को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। नई डिजायर के मार्केट में आने के बाद इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में लोगों की पसंद की वजह से ही इसे अब तक 20,000 से ज्यादा ओपेन बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने डिजायर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये रखी गई है। पुरानी डिजायर मॉडल के मुकाबले नई कार में काफी सारे नए फीचर्स और बेहतर लुक-डिजाइन दिए गए है, इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने नई डिजायर में पहली बार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। जिससे सेडान सेगमेंट में कम कीमत में ज्यादा फीचर औऱ 5 स्टार की रेटिंग की वजह से नई डिजायर ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है।

Advertisement

कार के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को LXI, VXI ZXI और ZXI प्लस जैसे 4 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, साथ ही कार में दो सीएनजी वेरिएंट भी हैं। कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है है। कलर की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट सेडान में सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड और ब्राउन जैसे 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में मिलते है। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरु कर रखी है और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू होने वाली है।

नई डिजायर में लेटेस्ट फीचर्स

न्यू मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और फीचर्स पुरानी डिजयार के मुकाबले ज्यादा दिए गए है। इसमें डुअल टोन इंटीरियर, स्पेसियस केबिन, वाइड स्वीपिंग सेंट्रल गार्निश के साथ ही SUV सेगमेंट में सबसे बड़ा 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, सुजुकी कनेक्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स और 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Advertisement
Next Article