छत्तीसगढ़ में नई योजना, सालाना 10,000 रुपये की सहायता
भूमिहीन मजदूरों के लिए 562 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की। इस योजना के तहत राज्य के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों, बैगा और गुनिया को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत कल योजना के लाभार्थियों को 562 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई।
एक्स पर बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना राज्य के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों के जीवन में खुशहाली लाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार भूमिहीन कृषि मजदूरों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि “संकल्प पूरा हुआ, मोदी जी की एक और गारंटी पूरी हुई। आज दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के शुभारंभ पर प्रदेश के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों में खुशहाली आई है। हमारी डबल इंजन सरकार भूमिहीन कृषि मजदूरों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।”
इस दौरान मुख्यमंत्री रायपुर में नगर विकास के सोपान कार्यक्रम में भी शामिल हुए और 155.38 करोड़ रुपए की लागत के 813 कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम साय ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 15.25 करोड़ रुपए की लागत के 70 कार्यों का लोकार्पण भी किया, जिसमें 6 नगरीय निकायों में अमृत मिशन-2.0 के अंतर्गत 270 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।