Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

New UPI Rules: बड़ा फायदा या नुकसान! UPI में नए बदलाव से क्या जनता को मिलेगी बड़ी राहत?

03:18 PM Sep 15, 2025 IST | Amit Kumar
New UPI Rules

New UPI Rules: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए होने वाले डिजिटल लेनदेन की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है। यह नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगा। इसका उद्देश्य हाई वैल्यू (महंगे) डिजिटल ट्रांजेक्शन को और भी आसान बनाना है। अब यूपीआई के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव होगा।

New UPI Rules: किन कैटेगरी में बढ़ाई गई लिमिट?

NPCI ने खासतौर पर कुछ विशेष क्षेत्रों में लेनदेन की सीमा बढ़ाई है। इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन की ईएमआई और ट्रैवल से जुड़े भुगतान में प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये की लिमिट रखी गई है, जबकि दैनिक (डेली) लिमिट 10 लाख रुपये तक हो गई है।

Advertisement
New UPI Rules

UPI News: नई लिमिट कहां लागू होगी?

यह नई लिमिट पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन यानी verified कारोबारियों और संस्थाओं को भुगतान करने वाले ट्रांजेक्शन पर लागू होगी। NPCI ने बताया है कि यूपीआई अब सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भुगतान माध्यम बन चुका है। बड़ी रकम के डिजिटल भुगतान की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

UPI New Limit: यूपीआई पेमेंट लिमिट में किए गए बदलाव

कैटेगरीप्रति ट्रांजैक्शन लिमिटडेली लिमिट
कैपिटल मार्केट निवेश5 लाख रुपये10 लाख रुपये
इंश्योरेंस पेमेंट5 लाख रुपये10 लाख रुपये
GeM लेनदेन5 लाख रुपये10 लाख रुपये
ट्रैवल पेमेंट5 लाख रुपये10 लाख रुपये
क्रेडिट कार्ड बिल5 लाख रुपये6 लाख रुपये
मर्चेंट पेमेंट5 लाख रुपयेकोई डेली लिमिट नहीं
ज्वेलरी पेमेंट2 लाख रुपये6 लाख रुपये
फॉरेक्स रिटेल (BBPS)5 लाख रुपये5 लाख रुपये
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग5 लाख रुपये5 लाख रुपये

पर्सन-टू-पर्सन (P2P) भुगतान में कोई बदलाव नहीं

जहां एक ओर पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) भुगतान में लिमिट बढ़ाई गई है, वहीं पर्सन-टू-पर्सन (P2P) भुगतान की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपये तक ही भेज सकता है।

New UPI Rules

UPI Rules Changed: बदलाव से यूजर्स को क्या फायदा?

पहले बड़े भुगतान के लिए कई छोटे ट्रांजैक्शन करने पड़ते थे या फिर अलग-अलग बैंकिंग चैनलों का सहारा लेना पड़ता था। अब यह लिमिट बढ़ने से यूजर्स आसानी से बड़ी रकम का भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और डिजिटल पेमेंट और ज्यादा सरल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: दो दिन बाजार बंद होने के बाद आज सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव, देखें देशभर के ताजा भाव

Advertisement
Next Article