Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Neymar की चोट से ब्राजील को बड़ा झटका, क्वालीफायर मैचों से बाहर

क्वालीफायर मैचों से बाहर हुए नेमार, एंड्रिक को मौका

07:57 AM Mar 15, 2025 IST | Anjali Maikhuri

क्वालीफायर मैचों से बाहर हुए नेमार, एंड्रिक को मौका

नेमार जांघ की चोट के कारण ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर मैचों में कोलंबिया और अर्जेंटीना के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। ब्राजीलियाई फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 33 वर्षीय नेमार अक्टूबर 2023 से घुटने की चोट के कारण ब्राजील के लिए नहीं खेले हैं। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उनकी जगह युवा रियल मैड्रिड खिलाड़ी एंड्रिक को टीम में शामिल किया गया है।

नेमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा,

“वापसी बहुत करीब लग रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं फिलहाल इस खास जर्सी को पहन नहीं पाऊंगा।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

“हमने लंबी बातचीत की और सभी को मेरी वापसी की इच्छा के बारे में पता है, लेकिन हमने तय किया कि कोई जोखिम न लिया जाए और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही मैदान पर वापसी करूं।”

ब्राजील 20 मार्च को ब्रासीलिया में कोलंबिया से और पांच दिन बाद ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना से भिड़ेगा।पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की टीम 12 मैचों में 18 अंकों के साथ 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में पांचवें स्थान पर है। अर्जेंटीना 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

जनवरी में अल-हिलाल छोड़कर अपने पहले क्लब सैंटोस लौटने के बाद से नेमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सात मैचों में उन्होंने तीन गोल किए हैं, जिनमें एक शानदार कॉर्नर से सीधा गोल भी शामिल है। साथ ही, उन्होंने तीन गोलों में सहयोग भी दिया है।सीबीएफ ने यह भी घोषणा की कि लियोन के गोलकीपर लुकास पेरी और फ्लेमेंगो के डिफेंडर एलेक्स सैंड्रो को मैनचेस्टर सिटी के एडर्सन और फ्लेमेंगो के डिफेंडर दानीलो की जगह ब्राजील की टीम में लिया गया है।

एंड्रिक, जो अब तक ब्राजील के लिए 13 मैच खेल चुके हैं और तीन गोल दाग चुके हैं, इस सीजन में रियल मैड्रिड के लिए 28 मैचों में छह गोल कर चुके हैं।

–आईएएनएस

Advertisement
Next Article